भारत की बेडमिंटन की स्टार प्लेयर जोड़ी सात्विक और चिराग ने कोरिया ओपन में इतिहास रच दिया है और वर्ल्ड की नंबर वन टीम को बुरी तरह मात दी है। इन्होंने इंडोनेशियाई टीम को 17-21 21-13 और 21-14 से मात दी है। बता दें कि फाइनल मुकाबला 62 मिनट चला।
सात्विक और चिराग की जोड़ी ने लगातार दूसरा जीत का खिताब अपने नाम किया है। बता दें कि इससे टूर्नामेंट में भारत के सभी खिलाड़ी बाहर हो गए थे केवल सात्विक और चिराग की जोड़ी ही लास्ट तक टिकी रही थी, और उन्होंने अब इतिहास रच कर देश का नाम रोशन कर दिया है। दोनों की जोड़ी डबल्स का खिताब जीतने वाली पहली जोड़ी बनी।