अक्टूबर में क्रिकेट वर्ल्ड कप होने वाला है अब हाल ही में खबर आई है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरिमनी 4 अक्टूबर को रखी गई है। इसके बाद 5 अक्टूबर से अहमदाबाद में मैच शुरू कर दिए जाएंगे। मैच का शेड्यूल डिसाइड हो चुका है बीच में इस शेड्यूल में कुछ बदलाव भी किए गए थे।
वर्ल्ड कप का पहला मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा जो की 5 अक्टूबर को होगा। क्रिकेट को पसंद करने वाले लोग वर्ल्ड कप का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार वर्ल्ड कप भारत में खेले जाएंगे। जिसके चलते दर्शकों का उत्साह कुछ ज्यादा ही है।
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप मैचों के लिए ओपनिंग सेरिमनी 4 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी। इसी के बाद इसी मैदान पर पहला मैच खेला जाएगा।
बता दे की पहला ओपनिंग मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम के बीच होगा। वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से पहले ओपनिंग मैच के साथ भारत के अहमदाबाद स्टेडियम में होगी और इसका आखिरी मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। भारत के 10 अलग-अलग शहरों में यह मैच होंगे। इस वर्ल्ड कप का पहला और आखिरी मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा यह शेड्यूल में निर्धारित किया गया है।
इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में 10 देश की 10 टीमें हिस्सा लेने वाली है।ओपनिंग सेरेमनी के दौरान 10 टीमों के कप्तान वहां मौजूद होंगे। ओपनिंग सेरेमनी से पहले 3 अक्टूबर को 6 टीमों के वार्म अप मैच भी खेले जाएंगे।
बता दें कि टूर्नामेंट में इंडिया का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा और 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ खेला जाएगा। जो सबसे ज्यादा लोकप्रिय मैच है और लोग जिसका बेसब्री से इंतजार करते हैं। इससे पहले अफगानिस्तान के साथ भी 11 अक्टूबर को भारत का एक मैच होगा।