भारत और आयरलैंड के बीच चल रही तीन मैचों की T20 सीरीज में भारत ने यह सीरीज जीत ली है। इस सीरीज के दो मैच हो चुके हैं। जिसमें से दोनों ही मैच भारत के हिस्से में गए हैं। अब एक और मैच जो 23 अगस्त को होने वाला है वह बचा है। लेकिन तीन मैचों की सीरीज में दो मैच भारत के हिस्से में जाने से सीरीज की जीत तो तय हो चुकी है भारत यह सीरीज जीत चुका है।

बता दें कि भारत और आयरलैंड के बीच हुए यह तीसरी T20 सीरीज है जिसमें से भारत तीनों सीरीज आयरलैंड से जीत चुका है। अब 23 अगस्त को यह देखना है कि भारत किस तरह यह सीरीज जीतता है 3-0 से या 2- 1से।

तीन मैच की सीरीज का दूसरा मैच डबलिन के द विलेज स्टेडियम में हुआ जिसमें भारत टॉस हार गया और पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। मैच में लास्ट के दो ओवर में नए खिलाड़ी रिंकू सिंह ने जबरदस्त पारी खेली, उन्होंने दो ओवर में ही 42 रन बनाए। तीन छक्के जड़े और वह मैच में छा गए। यह मैच का एक टर्निंग पॉइंट कहलाया और भारत अच्छा स्कोर करने में सफल रहा।

बता दे की आए दिन हो रही T20 सीरीज और मेंचो में भारत के नए खिलाड़ी या आईपीएल के खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है और उन्हें आजमाया जा रहा है जिसमें से कुछ खिलाड़ी इस कसौटी पर खड़े उतर रहे हैं, तो कुछ अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई सीरीज में भारत ने सीरीज अपने हाथ से निकाल दी क्योंकि बैटिंग ऑर्डर और बोलिंग ऑर्डर में कमी रही। लेकिन आयरलैंड के खिलाफ चल रही T20 सीरीज में भारत ने कमाल कर दिया और 3 मैचों की सीरीज में से दो मैच अपने नाम कर लिए हैं।

इस मैच की खास बात यह भी है कि काफी दिनों के बाद मैच में वापसी किए खिलाड़ी बुमराह बेहतर कप्तान बनने में भी सफल हुए हैं उन्होंने इस मैच में कप्तानी की है और यह सीरीज जिता दी है।अब लास्ट मैच तीसरा मैच 23 अगस्त को होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *