छोटे पर्दे और टीवी की कुछ ऐक्ट्रेस ऐसी है जो टीवी पर काफी फेमस है और लोग उन्हें बड़ा प्यार भी करते हैं लेकिन इन एक्ट्रेस की शादी के मामले में किस्मत कुछ खास अच्छी नहीं रही और उनकी पहली शादी टूट गई। लेकिन इन एक्ट्रेस को दूसरी शादी में मिला सच्चा प्यार जाने उनके नाम और उनके पार्टनर्स।
काम्या पंजाबी: टीवी की दुनिया में अपने दमदार किरदारों और अभिनय से सबको अपना दीवाना बनाने वाली काम्या पंजाबी आज भी अपने विलेन के रोल में घर-घर जानी जाती हैं बता दें कि काम्या ने दूसरी शादी रचाई है उनकी पहली शादी सफल न हो सकी और उन्होंने शलभ डांग के साथ दूसरी शादी की जिसके बाद वह एक खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही हैं।
दलजीत कौर: छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री दलजीत कौर अब लाइमलाइट से थोड़ा दूर ही रहती हैं लेकिन एक समय ऐसा था कि वह टीवी पर छाई हुई थी और उसे समय उन्होंने शालीन भनोट से शादी भी की थी दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला और अब दलजीत कौर ने निखिल पटेल से शादी की है और दोनों बेहद ही खुश है।
दीपिका कक्कड़: टीवी की और छोटे पर्दे की सबसे ज्यादा फेमस जोडी सिमर यानी दीपिका और शोएब इब्राहिम की रही है दीपिका की लोकप्रियता कुछ ज्यादा ही है बता देंगे दीपिका भी पहले से शादीशुदा थी लेकिन उनकी पहली शादी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई और उन्हें पहले पति से अलग होने का फैसला किया उसके बाद उन्होंने अपने ही साथ काम कर रहे शोएब इब्राहिम से दूसरी शादी की है और दोनों एक बच्चे के माता-पिता भी बन गए हैं और दोनों खुशहाल जीवन जी रहे हैं।
गौतमी कपूर: टीवी की दुनिया से किनारा कर चुकी गौतमी ने अभी अभिनय में अपना अच्छा खासा नाम कमाया है और एक समय पर टीवी पर उनकी और राम कपूर की जोड़ी बहुत ही ज्यादा फेमस हुई थी गौतमी ने पहली शादी के कुछ दिनों बाद ही वह पति से अलग हो गई और फिर अपने साथ के को स्तर को राम कपूर से शादी रचाई और अब वह एक शादी कामयाब शादी का जीवन जी रहे हैं।