सार :
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री और एंटरटेनमेंट जगत की धमाकेदार और चटपटी खबरों को लेकर न्यूज खबरी एक बार फिर से हाजिर है। आय दिन एंटरटेनमेंट जगत में कुछ न कुछ खबरे आती हैं, आज हम बॉलीवुड, ग्लैमर और एंटरटेनमेंट जगत की खबरों में बताने वाले हैं की साउथ फिल्म इंडस्ट्री की शानदार अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु के एक्स हस्बैंड नागा आज अपनी गर्लफ्रेंड शोभिता से सगाई रचने जा रहे हैं। तो वहीं जानवी कपूर की फिल्म “उलझ” ने 6 दिन में किया कितना कलेक्शन साथ ही “औरों में कहां दम था” ने क्यों खाई पछाड़; तो आईए जानते है इन खबरों को विस्तार में।
विस्तार :
- साउथ एक्टर नागा चैतन्य की एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला संग अफेयर की खबरें लंबे समय से थीं। अब रिपोर्ट्स हैं कि दोनों गुरुवार यानी आज को सगाई करने वाले हैं। सगाई प्राइवेट सेरेमनी में नागा चैतन्य के घर में ही होने वाली है।
- जाह्नवी कपूर की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘उलझ’ की बॉक्स ऑफिस पर अब ज्यादा नही टिक पा रही। फिल्म का कलेक्शन हर दिन घटता जा रहा है। छठे दिन भी ‘उलझ’ ने काफी कम कलेक्शन किया है तो जानते हैं टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ।
- अजय देवगन और तब्बू की रिलीज हुई फिल्म “औरों में कहां दम था” ने बॉक्स ऑफिस पर आप दम तोड दिया है 6 दिन में फिल्म बहुत कम कलेक्शन कर पाई है आईए जानते हैं, टोटल बॉक्सऑफिस कलेक्शन।
सामंथा रुथ प्रभु के एक्स हस्बैंड नाग आज रचाएंगे शोभिता से सगाई :
साउथ फिल इंडस्ट्री की अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं अभिनेत्री के एक्स हस्बैंड नागा चैतन्य से अलग होने के बाद इन दोनों की खूब चर्चाएं होती हैं। अब खबरें आ रही है कि नागा चैतन्य एक्ट्रेस शोभित धोलीपाला से आज सगाई रचने जारहे हैं। नागा चैतन्य ने सामंथा रुथ प्रभु से साल 2017 में शादी की थी बता दें कि अक्टूबर 2021 में सामंथा से अलग होने के बाद से नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला को कई बार वेकेशन पर एक साथ देखा गया है, जिससे उनके रिश्ते के बारे में अफवाहें फैल गई थी। शोभिता ने साल 2018 में तेलुगु फिल्म टिक्का गुडाचारी से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। शोभिता को प्राइम वीडियो की सीरीज मेड इन हेवन से पॉपुलैरिटी हासिल हुईं। शोभिता ने मॉडलिंग से अपना करियर शुरू किया था। शोभिता ने साल 2013 में मिस इंडिया अर्थ का टाइटल जीता था। सामंथा से तलाक के तीन साल आब एक बार फिर नागा चैतन्य दूल्हा बनने की तैयारी कर रहे हैं।
जानवी कपूर की “उलझ” उलझन में, जाने टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन :
बॉलीवुड की उभरती हुई अभी ने जहान्वी कपूर बैक टू बैक फिल्म ला रही हैं। एमआर एंड एमआरएस माही के बाद जानवी कपूर की फिल्म कॉलेज रिलीज हुई फिल्म को उम्मीद जितना रिस्पांस नहीं मिला है। यह भी अजय देवगन की फिल्म औरों में कहां दम था के साथ रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन पूरे हो गए हैं अगर हम फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने उतना अच्छा कलेक्शन नहीं किया है जितनी इससे उम्मीद लगाई जा रही थी फिल्म में जानवी कपूर की एक्टिंग सबको पसंद आई है लेकिन यह फिल्म दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल नहीं रही है। अब इसका टिकट काउंटर से पत्ता साफ होता हुआ नजर आ रहा है। फिल्म की रिलीज से पहले लग रहा था कि ये सिनेमाघरों में धमाल मचा देगी लेकिन सुधांशु सरिया द्वारा निर्देशित, ‘उलझ’ का रिलीज के एक हफ्ता पूरा होने से पहले ही बंटाधार हो चुका है।
अगर हम फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 1.15 करोड़ से ओपनिंग की थी। दूसरे दिन इस फिल्म ने 1.75 करोड़ कमाए। वहीं तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 2 करोड़ रहा जबकि चौथे दिन ‘उलझ’ ने 65 लाख की कमाई की, वहीं पांचवें दिन फिल्म का कारोबार केवल 70 लाख रहा, अब ‘उलझ’ की कमाई के छठे दिन यानी पहले बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। रिलीज के छठे दिन यानी पहले बुधवार को 60 लाख का कारोबार किया है। इसी के साथ ‘उलझ’ की 6 दिनों की कमाई 6.80 करोड़ रुपये हो गई है। रिलीज के 6 दिन बाद भी 10 करोड़ का आंकड़ा छूने से अभी काफी दूर है।
अजय और तब्बू की “औरों में कहां दम था” रही फ्लॉप :
बॉलीवुड के शानदार अभिनेता अजय देवगन और तब्बू की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म औरों में कहां दम था बॉक्स ऑफिस पर आंधी मूवी गिरी है फिल्मके रिलीज के दिन से ही इससे कोई अच्छा रिस्पांस नहीं मिला है और फिल्म ने बहुत कम कमाई की है। इसी के साथ इस फिल्म ने मेकर्स का करोड़ों रुपयों को भी डूबो दिया है। बता दें कि अभिनेता अजय देवगन की इस साल अब तक तीन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। एक्टर की हॉरर-थ्रिलर ‘शैतान’ जहां बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी तो दूसरी फिल्म “मैदान” का बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन रहा और अब रिलीज हुई “औरों में कहां दम था” फ्लॉप हो चुकी है। फिल्म रिलीज के एक हफ्ता पूरा होने से पहले ही कमाई के मामले में फुस्स हो चुकी है।
अगर हम फिल्म के डे वाइज कलेक्शन की बात करें तो ‘औरों में कहां दम था’ ने रिलीज के पहले दिन 1.85 करोड़ से खाता खोला था। दूसरे दिन फिल्म ने 2.15 करोड़ की कमाई की, तीसरे दिन फिल्म की कमाई 2.75 करोड़, चौथे दिन 1 करोड़ और पांचवें दिन 97 लाख रही। वहीं अब फिल्म की रिलीज के छठे दिन की कमाई की बात करें तो छठे दिन 75 लाख का कलेक्शन किया है.इसी के साथ ‘औरों में कहां दम था’ की 6 दिनों की कुल कमाई अब 9.45 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सुस्त रफ्तार से आगे बढ़ रही है। इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिक्स्ड रिव्यू मिला था।