एशिया कप का आज पांचवा मैच भारत और नेपाल के बीच खेला जाएगा। यह मैच श्रीलंका के कैंडी में होने वाला है, पल्लीकेले स्टेडियम में भारत आज नेपाल से भिड़ने वाला है। भारत का यह दूसरा मुकाबला होगा। भारत के पहले मैच में भारत पाकिस्तान से भिड़ा था। जिसमें बारिश के कारण मैच को रद्द कर दिया गया था और दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट दे दिया गया था।
वही आज के मैच में भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग द्वारा चेतावनी दी गई है और 89% बारिश होने की संभावना जताई गई है। बता दे कि एशिया कप में पहली बार भारत का मुकाबला नेपाल की टीम से होने वाला है। अभी श्रीलंका का तापमान 27 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है उमस के चलते बारिश होने की संभावना भी है।
भारत का पहला मैच भी इसी मैदान में खेला गया था। जिसमें भारत ने टॉस जीता था और पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था। वहीं भारत की टीम 266 रनों पर ऑल आउट हो गई थी और पाकिस्तान के सामने 267 रनों का टारगेट रखा गया था। लेकिन बारिश के चलते पाकिस्तान मैच नहीं खेल पाया और दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट मिल गया।
आज के मैच की बात करें तो भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3:00 बजे से यह मैच शुरू होगा। इसके लिए 2:30 पर टॉस किया जाएगा। लेकिन मौसम विभाग ने आज सुबह से ही बारिश की संभावना जताई हुई है और मैच के समय भारी बारिश की चेतावनी भी दी गई है।
एक खास बात और अगर सोमवार यानी आज भारत और नेपाल के बीच होने वाला मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाता है तो भारत सुपर 4 में पहुंच जाएगा दरअसल नेपाल अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान से हार चुका है। ऐसे में अभी नेपाल अपने ग्रुप में सबसे निचले पायदान पर बना हुआ है और जीरो अंक है जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच रद्द होने से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल चुका है। वही पॉइंट लेवल के हिसाब से पाकिस्तान अपने ग्रुप में 3 पॉइंट के साथ टॉप पर चल रहा है, जबकि भारत दूसरे नंबर पर चल रहा है ऐसे में नेपाल के साथ मैच रद्द होने पर दो पॉइंट हो जाएंगे। भारत को और नेपाल को एक पॉइंट मिल जाएगा। जिससे कि भारत ग्रुप में दूसरे स्थान पर आ जाएगा और पाकिस्तान के साथ भारत भी सुपर फॉर में पहुंच जाएगा।