11 अगस्त को रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म “ग़दर 2” ने हाल ही में बहुत सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। वहीं यह मूवी अभी तक कुछ सिनेमाघर में हाउसफुल जा रही है। लोगों को अभी तक फिल्म के टिकट नहीं मिल रहे हैं। जिस तरह सनी देओल की फिल्म “गदर 2” की प्री बुकिंग भी हाउसफुल हो चुकी थी और लोगों को टिकट नहीं मिले थे वहीं अब शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म “जवान” का भी यही हाल है। “जवान” का क्रेज “ग़दर 2” से ज्यादा देखने को मिल रहा है।
7 सितंबर को सिनेमाघरो में रिलीज हो रही शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म “जवान” का भी प्री बुकिंग हाउस फुल चल रहा है। लोगों को फिल्म के किसी भी शो के टिकट नहीं मिल रहे हैं। लोग फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए बेताब हैं और शाहरुख खान के फैंस फिल्म का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में शाहरुख खान एक जवान की भूमिका निभा रहे हैं। और फिल्म में उनका अंदाज बहुत ही अलग नजर आ रहा है।
जिस तरह फिल्म के पोस्टर और सोंग्स सामने आ रहे हैं उसने लोगों को अपनी और आकर्षित करने में पूरी तरह सफल रहे हैं। वहीं विदेशों में भी फिल्म जवान की बुकिंग हाउसफुल हो चुकी है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म गदर 2 के रिकार्ड्स को भी तोड़ देगी शाहरुख खान की यह फिल्म जवान।
एटली कुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म जिसमें शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आएंगे। उसने एडवांस बुकिंग में ही करोड़ों रुपए कमा लिए है। जिस तरह से एडवांस बुकिंग कलेक्शन है उससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है की फिल्म पहले दिन ही ग़दर 2 का रिकॉर्ड ब्रेक कर सकती है।
वही हाल ही में “गदर 2” के मेकर्स और एक्टर्स ने फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी थी। जिसमें शाहरुख खान भी नजर आए थे और भी बड़े-बड़े सितारे गदर 2 की सक्सेस पार्टी में नजर आए थे। यह सक्सेस पार्टी ग़दर 2 के ₹500 करोड क्रॉस करने की खुशी में रखी गई थी।