अब तक भारत में चलने वाली वंदे भारत ट्रेनो का कलर सफेद रंग और नीला रंग था। केरल में चलने वाली दूसरी सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस का रंग केसरिया रंग होगा। यह बंदे भारत एक्सप्रेस 24 सितंबर से कासरगोड से तिरुवनंतपुरम के बीच चलने जा रही है।
केरल में पहली बंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री मोदी ने 25 अप्रैल को हरी झंडी दिखाई थी जो तिरुवनंतपुरम से कासरगोड के बीच चलती है वहीं केरल में अब चलने वाली यह केसरिया रंग की वंदे भारत एक्सप्रेस दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी। ट्रेन को कासरगोड से तिरुवंतपुरम पहुंचने में 8 घंटे लगेंगे और वापसी में 7 घंटे 55 मिनट लगेंगे। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन सेवाएं देने के लिए तैयार है।
बता दें कि पहली बंदे भारत ट्रेन को केरल वासियों ने बहुत ही सराहना दी थी और लोग इसमें यात्रा करना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं। ट्रेन में सबसे ज्यादा सप्ताह के अंत में भीड़ रहती है और टिकट बुकिंग तक नहीं मिलती। इसी बीच सरकार ने केरल में दूसरी बंदे भारत ट्रेन चलाने का फैसला किया और यह कल पहली बार ट्रैक पर दौड़ने के लिए तैयार है।