शौर्य का प्रदर्शन करती वायु सेना: भोपाल में चल रहा एयर शो का 30 सितंबर को यानि कल आखिरी दिन है। जो फाइनल भी है इससे पहले एयर शो की रिहर्सल हो रही है जिसमें भी काफी संख्या में जनता देखने को मिल रही है। बोट क्लब पर भारतीय वायु सेना का देश का सबसे बड़ा एयर शो कल यानी 30 सितंबर को होगा। कार्यक्रम स्थल तक केवल पास धारकों को ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए भोपाल पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है। जो सुबह 8:00 बजे से लागू हो जाएगा। वोट क्लब की ओर ,पॉलिटेक्निक कॉलेज चौराहा और किलोल पार्क से सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
बता दें कि एयर शो को लेकर प्रदेश के लोगों में इतना उत्साह है कि सुबह 10:00 से 11:30 बजे तक बोट क्लब में और अन्य जगहों पर 12,000 से अधिक लोग वायु सेवा का शौर्य देखने पहुंचे। इसके चलते आसपास के एरिया में काफी देर तक वाहन निकलते रहे और ट्रैफिक की दिक्कत होने लगी।
बता दें कि यह एयर फोर्स की एनिवर्सरी पर होने वाला एक शौर्य प्रदर्शन के रूप में है। जो भोपाल के बड़े तालाब पर होने वाला देश का सबसे बड़ा एयर शो है। कार्यक्रम की शुरुआत आकाशगंगा टीम के प्रदर्शन से होगी। इसके बाद चिनूक हेलीकॉप्टर 360 डिग्री घूम कर दर्शकों को रोमांचित करेगा। चीफ गेस्ट के आगमन पर कार्यक्रम का इनॉग्रेशन होगा। इसमें विमान द्वारा ध्वज फॉर्मेशन बनाया जाएगा। फ्लाई पास्ट में लड़ाकू विमान (एस यू 30 ,मिराज 2000 ,जैगुआर, होक्स) और हेलीकॉप्टर (एमआई 17, वी5 , चेतक एएलएच) और ट्रांसपोर्ट विमान (सी130 और आई एल 78) शामिल होंगे। एलसीए तेजस और सुखोई एयर डिस्प्ले दिखाएगा। सारंग हेलीकॉप्टर डिस्प्ले टीम प्रदर्शन करेगी। एयर शो के समापन के रूप में सूर्यकिरण और रोबोटिक टीम की विशेष प्रदर्शनी होगी। यह लड़ाकू विमान हैरतअंगेश करतबों से रोमांचित करेंगे।
खास जानकारी: कल यहां 6 घंटे नहीं चलेंगी बसें। सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 तक डिपो चौराहा, रंग महल टॉकीज चौराहा ,रोशनपुरा चौराहा, बाणगंगा चौराहा, मछली घर तिराहा, के एन प्रधान तिराहा, गांधी पार्क तिराहा ,सातवीं वाहिनी पुलिस मुख्यालय के सामने से पॉलिटेक्निक कॉलेज चौराहा होकर vip रोड पर जाने वाले सभी कमर्शियल वाहन बस और ट्रैक्टर ,ट्राली पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।