OTT प्लेटफॉर्म hotstar पर आने वाली काजोल की अगली वेब सीरीज” द ट्रायल” का ट्रेलर हुआ रिलीज!
सीरीज का ट्रेलर मेकर्स ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर रिलीज किया । जिसमें दर्शकों को दिलचस्प और इंटरेस्ट ड्रामा देखने को मिलेगा । यह एक कोर्टरूम ड्रामा सीरीज है ,इस सीरीज में काजोल एक वकील का रोल कर रही है।
ट्रेलर की शुरूआत एडिशनल जज राजीव सेन गुप्ता को रिश्वत के रूप में सेक्सुअल फेवर लेने के आरोप में गिरफ्तार होने के साथ होती है ,उनकी पत्नी नोयोनिका यानी काजोल अपने जीवन को पटरी पर लाने के लिए एक वकील के रूप में काम पर लौटती है। इस सीरीज में जिशु सेनगुप्ता, शिवा चड्ड, कुब्रा सैट, अली खान जैसे सितारे नजर आएंगे।
काजोल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था अपने जीवन के सबसे मुश्किल ट्रायल का सामना कर रही हूं, जिसके बाद फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया , फिर उन्होंने यह पोस्ट डिलीट कर दिया। सुपर्ण वर्मा द्वारा निर्देशित यह सीरीज अमेरिकी सीरीज द गुड वाइफ की हिंदी रिमेक है।