चांद पर जाने के लिए तैयार है chandrayaan-3 , 12 से 19 जुलाई के बीच होगा रवाना ; इसरो ने बताए चुनी हुई खास तारीख ।
इसरो द्वारा नियोजित तीसरा चंद्र मिशन या chandrayaan-3 मिशन इसमें भी chandrayaan-2 के समान एक लैंडर और एक रोवर शामिल होगा, लेकिन इसमें ऑर्बिटर नहीं होगा ।
इसरो के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक प्रणोदन मॉड्यूल संचार रिले उपग्रह की तरह व्यवहार करेगा। प्रणोदन मॉड्यूल लैंडर और रोवर कंफीगुराशन को तब तक ले जाएगा जब तक की अंतरिक्ष यान 100 किलोमीटर चंद्र कक्षा में ना हो।
चंद्रमा पर chandrayaan-3 को उतारने की तैयारी कर ली है 12 से 19 जुलाई के बीच का समय इसलिए चुना गया है क्योंकि इस दौरान ईंधन की खपत बचाई जा सकती है इस प्रक्षेपण के लिए एलबीएम 3 रॉकेट का इस्तेमाल किया जाएगा।