बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करन जौहर एक बार फिर अपने चैट शो “कॉफी विद करण” के नए सीजन के साथ लौट रहे हैं। इस बार करण जौहर के इस शो का यह आठवां सीजन होगा। फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और उनका यह इंतजार अब खत्म होने वाला है। बुधवार को मेकर्स ने शो का प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया है। जिससे कि आखिर यह शो कब टेलीकास्ट हो गई यह पता चल गया है।
करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण के नए सीजन का ऐलान हो चुका है एक बार फिर करण जौहर बॉलीवुड स्टार की पर्सनल लाइफ के राज खोलने के लिए तैयार है रिलीज हुए इस प्रोमो वीडियो में करण जौहर डबल रोल में दिखाई दे रहे हैं उन्होंने यह भी कंफर्म किया है कि इस बार रैपिड फायर का धमाकेदार राउंड भी रहेगा जिसमें वह बॉलीवुड एक्ट्रेस और एक्टर्स का पोल खोलने के लिए तैयार हैं।
करण जौहर के चैट शो के नए सीजन को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जाएगा। इस बार भी यह डिजनी प्लस हॉटस्टार पर टेलीकास्ट होगा। इस शो की रिलीज डेट 26 अक्टूबर 2023 बताई जा रही है।
बता दें कि करण जौहर के शो में पिछले सीजन में सारा अली खान , जानवी कपूर ,आलिया भट्ट ,रणबीर सिंह ,अक्षय कुमार ,विजय देवरकोंडा , अनन्या पांडे से लेकर सामंथा रुथ प्रभु समेत तमाम स्टार्स आए थे। हालांकि अभी तक शो के इस सीजन के गेस्ट लिस्ट सामने नहीं आई है। अब देखना यह होगा कि करण जौहर के इस शो में इस बार कौन से एक्टर्स ,एक्ट्रेस के राज खुलने वाले हैं।