मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन का आयोजन आज यानी गुरुवार को आयोजित किया जाना है। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। यह आयोजन सतना में किया जा रहा है।

सतना में आयोजित मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण जिला स्तर पर स्थित कृषि उपज मंडि समितियों में सुबह 11:30 बजे से किया जाएगा। वैसे तो शिवराज सिंह चौहान किसानों के लिए समय-समय पर नई योजनाएं और लेट रहते हैं और कुछ ना कुछ उनकी सहायता सहायता करते रहते हैं लेकिन इस सम्मेलन के माध्यम से वह किसानों को किसान सम्मन निधि का वितरण भी करते दिखाई देंगे। वही इस कृषक सम्मेलन में नवीन फसल उत्पादन एवं उन्नत खेती की तकनीकी प्रशिक्षण, प्रदर्शनी ,क्षमता वृद्धि ,जागरूकता कार्यक्रम आदि के बारे में भी बताएंगे।

इसी सम्मेलन में शिवराज सिंह चौहान सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ एवं रवि वर्ष 2022-23 की दावा राशि एवं किसान सम्मन निधि का वितरण भी किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में आईटी ,इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य उद्योगों से जुड़े उद्योगपतियों को भी जोड़ा जाएगा। जिससे कि कृषि में एक क्रांति आ सके और फसलों को एक अच्छी गुणवत्ता वाली फसल बना सके। आधुनिक उपकरणों और आधुनिक तरीके से खेती करने से फसल का उत्पादन ज्यादा होगा, अच्छी गुणवत्ता वाली फसल होगी और फसलों के खराब होने का खतरा भी काम हो जाएगा। चुनावी साल के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों पर बड़ा ही प्यार लूटा रहे हैं और नई-नई योजनाओं के तहत उन्हें सौगात दे रहे हैं किसानों को नए लाभ प्राप्त हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *