क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023, आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का 13वां संस्करण है जिसे अक्टूबर और नवंबर में खेला जा रहा है। इस बार का विश्व क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत द्वारा आयोजित किया जाना है। यह पहली बार होगा जब प्रतियोगिता पूरी तरह से भारत में आयोजित होगी। पिछले तीन संस्करणों में भारत आंशिक रूप से मेजबान था। मूल रूप से टूर्नामेंट फरवरी से मार्च 2023 तक खेला जाना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण यह तिथियां बदलनी पड़ी और अब अक्टूबर और नवंबर में स्थानांतरित कर दिया गया।

फाइनल मैच 19 नवंबर 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर यानी आज से हो रही है और इसका आखिरी मैच 19 नवंबर को होना है। इस क्रिकेट का प्रारूप एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय है इसकी मेजबानी पूरी तरह भारत कर रहा है बता दें कि पिछले संस्करण की तरह टूर्नामेंट में 10 टीम में ही होगी।

क्रिकेट वर्ल्ड की शुरुआती मैच पहला ओपनिंग मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 5 अक्टूबर यानी आज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड टीमों के बीच खेला जाएगा। बता दें कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड 2019 वर्ल्ड कप की विजेता और उपविजेता रही है। 13वें सीजन के ओपनिंग मुकाबले में आमने-सामने आएंगे। आज यह मुकाबला या इसका नतीजा टूर्नामेंट की दिशा तय करेगा। इंग्लैंड के क्रिकेटर्स की एक सुनहरी पीढ़ी जिसने सफेद गेंद के खेल को बदलकर रख दिया है वह इस मुकाबले में आक्रामक शुरूआत करने के इरादे से उतरेगी। दूसरी और वहीं न्यूजीलैंड के सामने सबसे बड़ी चिंता चोट की रहेगी। कप्तान केन विलियमसन सहित प्रमुख तेज गेंदबाज टीम सऊदी चोट से जूझ रहे हैं। विलियमसन ने वार्म अप मुकाबला तो खेला था लेकिन वह ओपनिंग मैच में नहीं होंगे। हालांकि इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी चोटिल है और उनके खेलने पर संसय है।

वहीं अगर पिच की बात करें तो अहमदाबाद की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों की मददगार होती है और इंग्लैंड के पास बायोनिक बैटिंग लाइनअप है। टीम के पास लिविंग स्टोन, बियरस्टो और हैरी ब्रुक जैसे विस्फोटक बल्लेबाज भी हैं।

आज का ओपनिंग मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2:00 से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड टीमों के बीच शुरू होगा। इसके बाद टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला 6 अक्टूबर को पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला जाएगा।

वही टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले आईसीसी विश्व कप 2023 की पूर्व संध्या पर अहमदाबाद स्टेडियम में कैप्टन मीट का आयोजन किया गया। सभी 10 टीमों के कप्तान मौजूद थे और उन्होंने विश्व कप ट्रॉफी के साथ फोटोशूट किया। इसके अलावा सभी टीमों के कप्तानों ने वर्ल्ड कप से जुड़े सवालों पर जवाब भी दिए। वही रोहित शर्मा से सवाल पूछने पर उन्होंने जवाब दिया कि पिछले तीन टूर्नामेंट मेजबान टीम ने जीते हैं, ऐसे में हम पर भी जितने को लेकर दबाव है लेकिन इस दबाव को झेलने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं।

बता दें कि भारतीय टीम ने अहमदाबाद में सिर्फ दो वर्ल्ड कप मैच खेले हैं। टीम ने 1987 और 2011 में यहां मैच खेले थे। 1987 में यहां पहली बार वर्ल्ड कप मैच खेला गया था। भारत ने जिंबॉब्वे को 7 विकेट से हराया था , वही 2011 में वर्ल्ड कप में इसी मैदान पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *