क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला और ओपनिंग मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच भारत के अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इसमें वर्ल्ड कप का ओपनिंग मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और रनअप न्यू जीलैंड के बीच था। उम्मीद थी कि 2019 में जैसा मुकाबला हुआ था। इस बार भी वैसा ही रोमांच नजर आएगा, लेकिन इंग्लैंड ने निराश किया। पिछले चार में से तीन पारियों में 300 प्लस रन बनाने वाली इंग्लैंड की टीम कल के ओपनिंग मैच में 282 रन ही बना पाई।

वहीं न्यूजीलैंड ने यह लक्ष्य बड़ी आसानी से 37 में ओवर में ही पा लिया केवल एक विकेट के नुकसान पर। उसके ओपनर डेवोन कन्वे 152 और रचिन रविंद्र 123 रन बनाकर शतक जमाते नजर आए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 211 गेंद में 273 रन की साझेदारी की।

ओपनिंग मैच जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हुआ उसमें न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी यह मैच दोपहर 2:00 बजे से शुरू हुआ था। इंग्लैंड के सभी बल्लेबाज ताबड़तोड़ मूड में नजर आए और लगातार गिरते विकट के बीच भी शॉट लगाते रहे रूट ने सर्वाधिक 77 रन बनाए, ओपनर बियर स्टो ने 33 रन बनाए, हरी ब्रुक ने 25 रन बनाए कप्तान जोस बटलर ने 43 रनों से शुरुआत की। न्यूज़ीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने तीन ब ग्लेन फिलिप्स और मिशेल केंद्र ने दो-दो विकेट लिए और इंग्लैंड को विदा किया।

वही आज वर्ल्ड कप का दूसरा मैच पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा। नीदरलैंड के पास खोने के लिए कुछ नहीं है लेकिन पाकिस्तान एशिया की अच्छी टीम मानी जाती है। मुकाबला हैदराबाद में दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा। दोनों अभ्यास मैच में मिली। हार के बाद पाकिस्तान इस मेगा इवेंट की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी। वही नीदरलैंड टूर्नामेंट की एकमात्र एसोसिएट टीम है और 2011 के बाद वर्ल्ड कप में भागीदारी कर रही है उसे इस टूर्नामेंट की आखिरी जीत 2007 में स्कॉटलैंड के खिलाफ मिली थी जबकि फुल मेंबर टीम को वह कभी नहीं हरा पाया है। नीदरलैंड के पास खोने के लिए कुछ नहीं है और पाने के लिए सब कुछ है।

वहीं वर्ल्ड कप का तीसरा मुकाबला कल यानी 7 अक्टूबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच होने जा रहा है यह मैच हिमाचल के धर्मशाला स्टेडियम में होने जा रहा है। धर्मशाला का माहौल ठंडा बना हुआ है वहां ठंड का दौर जारी हो चुका है और बर्फबारी भी हो सकती है उसी के चलते माहौल बहुत सुहावना है और बता दें कि यह धर्मशाला में पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *