एप्पल का प्लांट भारत में आने के बाद चीन खुन्नस खाया हुआ है।और किसी न किसी तरह भारत में बना रहे आईफोन पर अपना खींच उतार रहा है। भारत में बने “आईफोन 15” को चीन खराब बता रहा है और दुष्प्रचार कर रहा है। भारत में ऐसा पहली बार हुआ है जब आईफोन का वह नया वर्जन एप्पल आईफोन 15 एप्पल लॉन्च हुआ। जिसका कुछ हिस्सा चीन के साथ-साथ भारत में भी बना था।
यह भारत में निर्मित आईफोन की पहली पीढ़ी थी एप्पल की भारत में मैन्यूफैक्चरिंग बीते कुछ साल में 10 फीसदी तक बड़ी है और अब इसकी डिलीवरी दुनिया भर में हो रही है। हालांकि संख्या अभी बहुत कम है लेकिन यह बड़ी बात है।
इस बात पर भारत जहां जश्न मना रहा है वहीं चीन के कुछ लोग नाराज हैं चीनी सोशल मीडिया बीवो पर कुछ मीडिया रिपोर्टर्स को फोटोशॉप कर दुष्प्रचार किया जा रहा है कि भारत में बने आईफोन 15 की गुणवत्ता खराब है और यूरोप में लोग इसे नहीं खरीद रहे हैं। ऐसे में रिप्लेसमेंट के लिए चीन की यूनिट में बने आईफोन 15 को वहां भेजा जा रहा है। वहीं चीन में ही कई लोग सही तथ्यों का पता लगाकर इसे गलत बताने के लिए आगे भी आए हैं। दूसरी और एप्पल के बॉस टिम कुक ने भी स्पष्ट किया है कि वह भारत में और अधिक कारोबार करना चाहते हैं इसके अलावा विशेषज्ञ भी मानते हैं कि भारत के खिलाफ चीन का झूठा प्रोपेगेंडा ज्यादा समय तक नहीं चलेगा।
बता दें कि अभी चेन्नई के प्लांट से एप्पल आईफोन का उत्पादन हो रहा है और अगले साल हैदराबाद में भी इसकी मैन्युफैक्चरिंग स्टार्ट हो जाएगी। एप्पल की सप्लायर कंपनी फॉक्सकौन चेन्नई स्थित प्लांट में आईफोन 15 का उत्पादन कर रही है। इसके अलावा हैदराबाद में भी 3300 करोड रुपए की लागत से प्लांट बन रहा है जो दिसंबर 2024 तक शुरू भी हो जाएगा।