बैडमिंटन: सिंधु और प्रणय की जीत के साथ गेम की दमदार शुरुआत
इंडोनेशिया ओपन एक बैडमिंटन टूर्नामेंट है जो 13 से 18 जून 2023 तक इंडोनेशिया के जकार्ता में इस्तोरा गेलोरा बंग कार्न में होगा। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और एचएस प्रणय ने इंडोनेशिया ओपन वर्ल्ड टूर पर एक इवेंट में जीत के साथ शुरुआत की दोनों खिलाड़ियों ने लगातार गेम में पहले राउंड में मैच जीते और अपनी क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
सिंधु ने बेहतरीन खेल दिखाया और घरेलू खिलाड़ी ग्रेगोरिया मारिस्क को 21 19, 21-15 से शिकस्त दी ,पीवी सिंधु सिर्फ 38 मिनट में जीत गई।
इस बीच पुरुष सिंगल्स में प्रणय ने जापान के केता निशिमोतो को 12 16 ,21 14 से शिकस्त दी । प्रणय 50 मिनट में जीत गए उनका सामना हांगकांग के एनजी का लॉन्ग एंगल से हुआ था।