तीरंदाजी के अंडर 18 टीम में भारत की अदिति स्वामी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा, जिस तरह पूरे विश्व में भारत की बेटियां नाम रोशन कर रही हैं ,वही फिर से भारत की बेटी अदिति ने देश का नाम किया रोशन।
भारतीय तीरंदाज अदिति गोपीचंद स्वामी ने वर्ल्ड कप stage3 में अंडर-18 का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है उन्होंने 72 तीरों के कंपाउंड क्वालिफिकेशन में 711/720 का स्कोर किया।
देश की बेटी आदिती ने अमेरिका की खिलाड़ी लिको एरिओला का 705/ 720 का रिकॉर्ड तोड़ा है।
अदिति सिर्फ 2 अंकों से सीनियर रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गई। जो कोलंबिया की सारा लोपेजे के नाम है अदिति ने 50 मीटर कंपाउंड राउंड में एशियन रिकॉर्ड भी बनाया।