एशियन गेम्स में इस बार भारत इतिहास रचने में पीछे नहीं रहा है।हर दिन भारत के खिलाड़ी कोई ना कोई रिकॉर्ड बना रहे हैं और मेडल अपने नाम कर रहे हैं हर फील्ड में भारत के खिलाड़ी भारत का परचम फहरा रहे हैं और गोल्ड की बौछार कर रहे हैं वही इस बार पहली बार भारत ऐतिहासिक 100 के पर मेडल जीतने जा रहा है। शुक्रवार को 13वे दिन का खेल खत्म होने तक भारत के पास 95 मेडल हो चुके हैं सात और मेडल पक्के हैं। इस उपलब्धि ने भारत को पदक तालिका में चीन जापान व कोरिया के बाद चौथे स्थान पर पहुंचा दिया है।
इस बार एशियाई गेम्स के 19वें एडिशन में भारत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 95 मेडल अभी तक अपने खाते में डाल लिए हैं पिछली बार भारत की झोली में 70 मेडल आए थे और पदक तालिका में भारत आठवें स्थान पर था। शुक्रवार को हॉकी में पुरुष टीम ने जापान को 5-1 से हराकर गोल्ड जीत लिया। इसके साथ ही पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया।
शुक्रवार को 13वे दिन भारत ने कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीते जिसमें सोनम मलिक, किरण विश्नोई और अमन शेरावत हैं। वही आर्चरी में भी पुरुष रिकवर टीम ने सिल्वर महिला टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता वही ब्रिज मेंस में पहला सिल्वर जीता और बैडमिंटन में एचएस प्रणय को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा।
एशियन गेम्स का 13वे दिन भारत की कबड्डी टीम के लिए सबसे बेहतर रहा। भारत के मेडल फेवरेट गेम कबड्डी के सेमीफाइनल में महिलाओं और पुरुषों ने शानदार प्रदर्शन किया। दोनों ही टीमों ने 50 से ज्यादा का स्कोर किया और प्रतिद्वंद्वी को 20 का आंकड़ा भी पार नहीं करने दिया। भारत की महिला टीम ने नेपाल को 61-17 से हराया। गोल्ड मेडल के लिए मैच ताइवान से होगा। वहीं पुरुष टीम हाफ टाइम तक 30-5 से आगे रही टीम ने मुकाबला 61-14 से जीता।अब टीम शनिवार को गोल्ड के लिए डिफेंडिंग चैंपियन ईरान से बढ़ेगी।
भारत की सबसे बड़ी जीत तो तब हो गई जब पुरुष हॉकी में भारत को 9 साल बाद गोल्ड मेडल हाथ लगा। हॉकी में पुरुष टीम ने जापान को 5-1 से हराकर 9 साल बाद गेम में गोल्ड मेडल जीता है।
वही युवा भारतीय क्रिकेट टीम ने एशियाई गेम्स में मेडल पक्का कर लिया है उन्होंने सेमीफाइनल में बांग्लादेश पर 9 विकेट से आसान जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली है। गोल्ड मेडल के लिए शनिवार को टीम अफगानिस्तान का सामना करेगी। टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करते हुए भारत ने बांग्लादेश को 96/ 9 विकेट पर रोक दिया। सई किशोर ने महज 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वाशिंगटन सुंदर को दो सफलताएं मिली बांग्लादेश की ओर से संभाली बल्लेबाज परवेज और जाकिर अली ही 20 का आंकड़ा पार कर पाए। जवाबी कार्रवाई में भारतीय टीम ने पहला विकेट पारी की चौथी गेंद पर यशस्वी जायसवाल के रूप में खो दिया। कप्तान ऋतुराज गायकवाड और तिलक वर्मा की 95 रन की साझेदारी ने टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी। दूसरे सेमीफाइनल में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान पर 4 विकेट से जीत हासिल की।