क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की मेजबान टीम भारत ने अपने शुरुआती पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर जीत का आगाज कर दिया है। भारत ने अपने पहले मैच में पांच बार की चैंपियन आस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया और वर्ल्ड कप की शुरुआत की। भारतीय स्पिनर्स ने पहले तो मेहमान टीम को सिर्फ 199 रन पर समेटा और बाद में भारतीय टीम में जरूरी 200 रन 41.2 ओवर में चार विकेट पर बना लिए। के एल राहुल ने नाबाद 97 और विराट कोहली ने 85 रनों की पारी खेली। शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों ही खिलाड़ियों ने भारत का नाम रोशन किया।
भारत में वर्ल्ड कप से पहले हुए तीन मैचों की सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया को हार दिलाई थी। वहीं अब 8 अक्टूबर को हुए वर्ल्ड कप मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह हराया। रविवार को हुए इंडिया ऑस्ट्रेलिया मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 199 रन पर 49.3 ओवर में ही टीम सिमट गई। इसके बाद खेलने आई भारतीय टीम भी शुरुआत में लड़खड़ाते हुए नजर आई और दो रन पर तीन विकेट कर बैठी। उसके बाद टीम को संभालने आए अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल और विराट कोहली जिन्होंने टीम को संभाला और लक्ष्य हासिल करते हुए भारत को जीत दिलाई।
अब भारत का दूसरा मुकाबला 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के साथ होगा, जो भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2:00 से खेला जाएगा। बता दें के क्रिकेट वर्ल्ड कप में टोटल 48 मैच होने हैं। 11 अक्टूबर को होने वाला मैच वर्ल्ड कप का 9वा मैच होगा। वही सबसे ज्यादा लोकप्रिय मैच भारत पाकिस्तान का मैच 14 अक्टूबर को दोपहर 2:00 बजे खेला जाएगा। वही आज 48वे में से छठा मैच भारतीय समय के अनुसार 2:00 बजे राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में न्यूजीलैंड और नीदरलैंड की टीमों के बीच होने जा रहा है।