एशियन गेम्स के 19वें एडिशन जो चीन के होंगझोउ में आयोजित किये गए उसमें भारत के खिलाड़ियों ने बेहतरीन से बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए भारत का नाम एशियन गेम्स में इतिहास में ला दिया। इस बार भारत के खिलाड़ियों ने एशियाई गेम्स में जमकर धांसू प्रदर्शन करते हुए मेडल 100 के पार पहुंचा दिए। चीन में हो रहे एशियाई गेम्स में भारत के 253 खिलाड़ियों ने मेडल जीते जिनमें से 15 साल से लेकर 65 साल तक के खिलाड़ी शामिल हैं। कई सालों बाद भारत ने एशियाई गेम्स में 100 मेडल का आंकड़ा पार किया है जिसमे 28 गोल्ड को मिलाकर कुल 107 मेडल जीते हैं।
भारत 61 साल बाद गेम्स की प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गया। इससे पहले टीम 1962 जकार्ता गेम्स में 33 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर थी तीरंदाजी, क्रिकेट ,कबड्डी में भारत ने प्रतिद्वंद्वी को चारों खाने चित कर दिया। सिंगल्स हो या डबल्स मिक्सड टीम हो या टीम इवेंट में भारतीयों ने अपना परचम लहरा दिया और हर जगह भारत की गूंज सुनाई दी।
जीते हुए सभी मेडल को मिलकर भारत के कुल 253 खिलाड़ियों ने मेडल जीते हैं, जिनमें से 133 की उम्र 26 साल से कम है। भारत के खिलाड़ियों ने 14वे दिन सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीते भारत के खाते में 14 दिन 6 गोल्ड मेडल आए। एशियन गेम्स में 72 सालों के बाद भारत में बैडमिंटन में पहला गोल्ड जीता और इतिहास रच दिया उन्होंने डबल्स में 1982 के बाद मेडल जीता है।
23 सितंबर 2023 से शुरू हुए एशियाई गेम्स 8 अक्टूबर रविवार तक चले। 8 अक्टूबर को एशियन गेम्स का समापन हुआ। इस बार एशियाई गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर प्रदर्शन किया और मेडल की बौछार कर दी 107 मेडल के साथ भारतीय खिलाड़ी भारत लौट रहे हैं। जिनमें से 28 गोल्ड मेडल, 38 सिल्वर मेडल और 41 ब्रॉन्ज मेडल जीते ,वहीं टोटल पदकों की संख्या 107 रही। एशियन गेम्स 2023 में भारत के हर एक खिलाड़ी ने हिस्सा लिया और अपना सबसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए मेडल जीते।
रविवार 8 अक्टूबर को क्लोजिंग सेरेमनी हुई जिसमें भारत पदक तालिका में107 मेडल के साथ चौथे नंबर पर रहा। इस बार भारतीय खिलाड़ियों ने सालों पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए और भारत का नाम एशियन गेम्स में रोशन कर दिया। कबड्डी हो, आर्चरी हो ,क्रिकेट हो, जैवलिन थ्रो, शूटिंग आदि गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सोने ,चांदी की बौछार कर दी। चीन, जापान ,दक्षिण कोरिया के बाद भारत पदक तालिका में चौथे नंबर पर रहा। अब वह दिन दूर नहीं जब भारत के खिलाड़ी पहले स्थान पर भारत का नाम रोशन करेंगे।