क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी इस बार भारत कर रहा है। मेजबान टीम भारत का आज वर्ल्ड कप का दूसरा मुकाबला है जो अफगानिस्तान से आज दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा। यह मुकाबला नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले भारत का पहला वर्ल्ड कप मैच 8 अक्टूबर रविवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ हुआ था जिसमें भारत ने वर्ल्ड कप का आगाज जीत के साथ किया था और ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह हlर का सामना करना पड़ा था।
आज बुधवार को होने वाला मैच भारत का दूसरा मैच है। जिसमें भारत के जीतने के आसार बहुत अधिक है क्योंकि अफगानिस्तान अभी तक भारत को नहीं हरा पाया है। अगर भारत आज का मैच जीत जाता है तो लगातार दो मैच वर्ल्ड कप में जीत लेगा। अब भारत अगले तीनों मैंचो में अपनी एशियाई देशों से ही खेलेगा अगले तीन मैच भारत के अपने पड़ोसी देशों से ही है। आज का मैच अफगानिस्तान के साथ होने जा रहा है , वहीं 14 अक्टूबर का मैच शनिवार को पाकिस्तान के साथ दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा जो सबसे ज्यादा लोकप्रिय मैच है, वही 19 अक्टूबर को भारत बांग्लादेश से भिडेगा।
अफगानिस्तान टीम खेल का आनंद लेते हुए संघर्ष करती है और समय-समय पर उसने बड़ी टीमों को परेशान भी किया है खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आते हैं लेकिन उनके पास उतनी प्रतिभा या अनुभव की गहराइयों नहीं है, अनुभव के अभाव में वह मैच को जीत तक नहीं ले जा पाए लेकिन विपक्षी टीम को हैरान परेशान कर कर रख देते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत को हराना अफगानिस्तान के लिए एक सपना है दोनों देशों के बीच 9 में से 7 मैच भारत ने जीते हैं एक मैच टाई और एक बेनतीजा रहा है। वनडे में दोनों टीम में आखिरी बार 2019 विश्व कप में टकराई थी। जहां भारत को 11 रन से जीत मिली थी, यह जीत बहुत बड़ी तो नहीं थी लेकिन फिर भी अफगानिस्तान भारत को हराने में नाकाम रहा था।
अफगानिस्तान के प्लेयर्स की बात करें तो अफगानिस्तान में सबसे खतरनाक प्लेयर राशिद खान है वे उम्दा लेग स्पिनर है जो कुछ ही ओवरों में मैच का रुख पलट कर रख देते हैं शानदार फील्डिंग और धुआंधार बल्लेबाजी भी करतl देखा गया है। वहीं भारतीय टीम की बात करें तो भारतीय टीम बल्लेबाजों और गेंदबाजों से सजी हुई बेहतरीन टीम है जिसमें ओपनर के तौर पर ईशान किशन उपलब्ध हैं ईशान किशन पिछले मैच में पहली गेंद पर ही आउट हो गए थे लेकिन इस बार उन्हें बड़ी पारी खेलने का मौका का हाथ लगा है।