प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने उत्तराखंड के दौरे पर हैं वह आज उत्तराखंड राज्य में 4200 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करने जा रहे हैं। पीएम मोदी अपने उत्तराखंड के दौरे पर सेना , आईटीबीपी, बी आर ओ के कर्मियों के साथ भी संवाद करेंगे। पीएम चंपावत में 50 बिस्तर वाले अस्पताल ब्लॉक की भी आधारशिला रखने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 12 अक्टूबर को उत्तराखंड के एकदिवसीय दौरे पर हैं इसके तहत वह पर्वती कुंड एवं जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना कर रहे हैं। साथ ही पीएम पिथौरागढ़ में लगभग 4200 करोड रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री अपने उत्तराखंड दौरे पर पहुंच चुके हैं उन्होंने जागेश्वर धाम में विधि विधान से पूजा और दर्शन करें। लगभग 6200 फुट की ऊंचाई पर स्थित जागेश्वर धाम में लगभग 224 पत्थर के मंदिर है। अब इसके बाद प्रधानमंत्री करीब ढाई बजे पिथौरागढ़ पहुंचेंगे जहां वे ग्रामीण विकास, सड़क, बिजली ,सिंचाई, पेयजल, बागवानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों से जुड़ी लगभग 4200 करोड रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री गुरुवार यानी आज उत्तराखंड पहुंच चुके हैं वहां उन्होंने पिथौरागढ़ जिले पहुंच कर पर्वती कुंड में पूजा अर्चना की पीएम मोदी का यह दौरा काफी खास है वह यहां पर पिथोड़ागड़ से सटे भारतीय सीमा से सटे गंजी गांव में लोगों से मुलाकात कर चुके हैं छोटे-छोटे बच्चों से लेकर महिलाओं से पीएम मोदी ने बातचीत की इस दौरान एक बुजुर्ग महिला ने पीएम मोदी के सिर पर हाथ फिरते हुए उन्हें आशीर्वाद भी दिया।
प्रधानमंत्री ने पिथौरागढ़ पहुंचकर पर्वती कुंड की पूजा करने के बाद कैलाश व्यू प्वाइंट से आदि कैलाश के दर्शन भी किये इसके बाद पीएम मोदी ने यहां ध्यान भी लगाया।