बॉलीवुड एक्टर और कैटरीना के कैफ के पति विकी कौशल बैक टू बैक अपने नए प्रोजेक्ट्स ला रहे हैं हाल ही में उनकी नई आने वाली फिल्म सेम बहादुर से उनका नया पोस्टर मेकर्स ने जारी किया है। इससे पहले भी फिल्म से मार्क्स कुछ कोई ना कोई फोटो जारी करते रहे हैं। इस फिल्म से पहले विकी कौशल को पिछली बार “द ग्रेट इंडियन फैमिली” में देखा गया था लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल करने में सफल नहीं रही। आने वाले दिनों में विकी एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आने वाले हैं सेम बहादुर उनकी बहुचर्चित फिल्मों में से एक है।
मेकर्स ने हाल ही में फिल्म से विकी कौशल का नया लुक पोस्टर शानदार न्यू पोस्टर जारी किया है विक्की ने भी पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है इसके बाद उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि एक अच्छे जीवन के लिए। फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। बता दें की इस फिल्म में विकी के साथ फातिमा सना शेख और सानिया मल्होत्रा भी लीड रोल में नजर आने वाली है। इसमें विकी सेम बहादुर के किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म में उनकी रियल वाइफ सिल्लू के रूप में सानिया है जबकि फातिमा सना शेख पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही है।
यह फिल्म हाउस ऑफ आरएसबीपी मूवीस के प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है। फिल्म के पोस्टर में विकी कौशल वर्दी में नजर आ रहे हैं फिल्म का पोस्टर शानदार लुक के साथ रिलीज किया गया है फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। फिल्म के विकी कौशल के फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में विकी कौशल भारत के पहले फील्ड मार्शल सेम के रूप में जम रहे हैं पब्लिक को विकी कौशल की फिल्म की पहली झलक भी अच्छी लगी है बता दे की विकी कौशल की यह मूवी 1 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होगी विकी और मेघना ने इससे पहले फिल्म राजी में साथ काम किया था। यह फिल्म 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के ऊपर बनाई गई है जिसमें से बहादुर ने सबसे अहम रोल निभाया था उनकी बदौलत भारत यह जंग भी जीता था।