वर्ल्ड कप 2023 में 20 अक्टूबर को हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान दोनों ही टीमों ने जमकर प्रदर्शन किया। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप के इस मुकाबले में कंगारू पlरी जबरदस्त शुरुआत के बाद लड़खड़ा उठी। बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को 368 रनों का लक्ष्य देने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम में वार्नर और मार्श ने शतक जड़े। बता दें कि बेंगलुरु के चिन्नास्वामी मैदान में होने वाला कल के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर मार्श और डेबिट वार्नर ने रिकॉर्ड बनाते हुए 259 रनों की पlरी की साझेदारी की, मार्श ने 121 रन बनाए तो वहां डेविड वार्नर ने 163 रनो की जोरदार पारी खेली। हालांकि 34 वे ओवर में मार्श के आउट होने के बाद कंगारू पारी लड़खड़ा गई, फिर मैक्सवेल जीरो रनों पर आउट हो गए और स्मिथ सात रनों पर वापस लौट गए। इसी तरह फिर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ने ताश के पत्तों की तरह बिखरते हुए नजर आए। उसके बाद लड़खड़ाते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पाकिस्तान की टीम के सामने 367 पर 9 विकेट कर 368 रनों का लक्ष्य रखा। दोनों ओपनर के बाद कोई बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं बन पाया। पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज शहीन अफ़रीदी सबसे ज्यादा सफल रहे। उन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी में 54 रन देकर 5 विकेट लिए शाहीन ने पारी में दो बार लगातार दो विकेट चटकाए, हरिश रऊफ को तीन सफलताएं मिली।
उसके बाद इस विशाल स्कोर को चेज करने उतरी पाकिस्तान की टीम केवल 305 रन ही बना पाई और 45.3 ओवर में सिमट गई। इसके चलते ऑस्ट्रेलिया इस वर्ल्ड कप में 4 में से दो मैच जीत गई वहीं पाकिस्तान का भी स्कोर यही रहा चार में से दो मैच जीते हैं। उसके बाद अंक तालिका में पाकिस्तान चौथे नंबर पर से हटकर पांचवें नंबर पर पहुंच गई और ऑस्ट्रेलिया चौथे नंबर पर पहुंच गई। अभी भी न्यूजीलैंड की टीम टॉप पर बनी हुई है और दूसरे नंबर पर भारत है।
पारी में लगे चौके और छक्के
वार्नर और मार्श ने मिलकर पारी में 18 छक्के लगाए उनके आउट होने के बाद पूरी ऑस्ट्रेलिया की टीम केवल एक सिक्स लगा पाई। पाकिस्तान के ओसामा आमिर ने मैच में कुल तीन कैच छोड़े। उन्होंने वार्नर को दो जीवनदान दिए। पाकिस्तानी गेंदबाज अनुशासित नहीं रहे , गेंदबाजों ने कुल 25 रन एक्स्ट्रा दिए इनमें कुल 14 व्हाइट और 10 लेग बाय शामिल थे।
जब पाकिस्तान के खिलाड़ियों से कैच छूटने लगे तब शाहीन ने पाकिस्तान की वापसी करlते हुए शाहीन अफरीदी ने लगातार दो गेंद में मार्श और मैक्सवेल के विकेट लेकर पाकिस्तान की वापसी करवाई शाहीन ने स्टार और हजलबुड को भी अंतिम ओवर की लगातार दो गेंद पर आउट किया। अंतिम सात ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 37 रन बनाए और 5 विकेट गवाय। इस वजह ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर अंत तक 400 रन के पार नहीं पहुंच पाया।
बता दें की दूसरी बार पांच विकेट लिए शाहीन ने वर्ल्ड कप में, यह पाकिस्तान की ओर से संयुक्त सर्वाधिक है उन्होंने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने के मामले में शाहिद अफरीदी की बराबरी की है उन्होंने भी दो बार ऐसा किया है।
आज के मुकाबले की बात करें तो आज 4 टीमें टकराएंगे यानी आज शनिवार को दो मैच होने हैं जिसमें की पहला मैच सुबह नीदरलैंड और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। वहीं दोपहर 2:00 बजे से इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मैच शुरू होगा। आज के मैच को मिलाकर टोटल 20 मुकाबला हो चुके हैं। वर्ल्ड कप में टोटल 48 मुकाबला होने हैं। जिसमें से 20 मुकाबला आज तक हो जाएंगे। इसके बाद कल होने वाला मैच जो भारत और न्यूजीलैंड के बीच होना है वह वर्ल्ड कप का 21 व मुकाबला होगा जो धर्मशाला स्टेडियम में होगा।