क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में हो रहा है सभी टीमों के मैच भारत के जाने-माने स्टेडियमो में डेली हो रहे हैं। वहीं भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को वर्ल्ड कप 2023 का 21वा मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में होने जा रहा है। दोनों ही टीमें अब तक वर्ल्ड कप में विजय रही हैं या वर्ल्ड कप में हुए सभी मैच इन्होंने जीते हैं। भारत और न्यूजीलैंड दोनों ने ही अपने चारों मैच जीते हैं और बेहतर रन रेट के कारण न्यूजीलैंड टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है उसके बाद दूसरे स्थान पर भारत अपनी जगह कायम करे हुए हैं वर्ल्ड कप में भारत को पिछली हार न्यूजीलैंड के खिलाफ ही मिली थी 2019 के विश्व कप के सेमीफाइनल में मैनचेस्टर में कीवी टीम ने भारत को 18 रन से हराया था।

बता दे कि कल का मुकाबला भारत के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत को अजेय रहने के लिए कल का न्यूजीलैंड के साथ होने वाला मैच जीतना बहुत जरूरी है। 2019 विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुआ सेमीफाइनल बारिश से प्रभावित था और रिजर्व डे पर पूरा हुआ था। इतना ही नहीं लेग स्टेज में दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला होना था। यह मैच ट्रेंड ब्रिज में खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण मैच बिना एक गेंद फेक रद्द करना पड़ा था। अब दोनों टीम में एक बार फिर आमने-सामने होगी और ऐसा लगता है कि भारत में भी दोनों के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है।

वैसे तो दोनों टीमें दमदार हैं और इतना तय है कि जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी वह सेमीफाइनल का टिकट लेगी ऐसा इसलिए क्योंकि इस वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही 10 टीमों को राउंड रोबिन मुकाबले में 9-9 मैच खेलने हैं और जिस तरह से अब तक नतीजे आए हैं उस हिसाब से 5 या 6 मुकाबला जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। फिर भारत और न्यूजीलैंड का तो रन रेट भी सबसे बेहतर चल रहा है ऐसे में यह टीम दोनों टीमें इस मुकाबले को जीत कर लगभग सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर सकती हैं।

भारतीय टीम अभी तक वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से जीतती आई है अगर वह न्यूजीलैंड की टीम को भी मैच हरा देती है तो वह 5 मैच लगातार जीत जाएगी। इसके बाद उसके सामने इंग्लैंड और श्रीलंका की चुनौती रह जाएगी। यहां इंग्लैंड तो मजबूत टीम है, लेकिन नीदरलैंड और श्रीलंका को हराना टीम इंडिया के लिए आसान हो सकता है भारतीय टीम इंग्लैंड से हार भी जाती है तो भी वह श्रीलंका और नीदरलैंड को हराकर आसानी से टॉप 4 में एंट्री कर सकती है।

भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी मैचों में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है न्यूजीलैंड ने आईसीसी इवेंट में भारत को 10 बार हराया है वहीं भारत ने कीवी टीम को सिर्फ तीन बार मात दी है टीम इंडिया पिछले 20 साल से न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी मैच नहीं जीत सकी है। भारत ने आईसीसी इवेंट में न्यूजीलैंड को आखरी वर्ल्ड कप 2003 में शिकस्त दी थी। भारत ने तब सौरव गांगुली के नेतृत्व में सात विकेट से विजय परचम फहराया था।

न्यूजीलैंड ने इसके बाद भारत को T20 वर्ल्ड कप 2007 में और T20 वर्ल्ड कप 2016 समेत वनडे वर्ल्ड कप 2019 के सेमी फाइनल हराया था। भारत ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 का फाइनल और t20 विश्व कप 2021 में न्यूजीलैंड के हाथों हार झेली थी इसीलिए इस बार होने वाला मैच थोड़ा कड़ी टक्कर दे सकता है।

वैसे भारत का वनडे में न्यूजीलैंड के सामने पाडला भारी ही है दोनों के बीच वनडे में 116 मैच हो चुके हैं भारत ने इस दौरान 58 और न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते हैं 7 मैच बेनतीजा रहे हैं एक मैच टाई रहा है भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में 29 मैच में विजय हासिल की है भारत और न्यूजीलैंड का आखिरी बार वनडे आमना सामना 2023 में ही हुआ था। भारत ने घर पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को हराया था। कप्तान रोहित ने इस सीरीज में एक शतक लगाया था रोहित ने सलामी जोड़ी का शुभमन गिल ने एक सेंचुरी और एक डबल सेंचुरी जमाई थी।

कल यानी 22 अक्टूबर को होने वाला वर्ल्ड कप का 21 व मैच इन दोनों धांसू टीमों के बीच होने वाला है जो की धर्मशाला के स्टेडियम में दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा। अब देखना यह होगा कि यह दोनों ही बराबरी की टीम किस तरह एक दूसरे का सामना करती है और कल के मैच में किस तरह अपना प्रदर्शन जारी रखती हैं।

चोटिल हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे?:

भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे और वह आगे नहीं खेल सके थे इससे भारतीय टीम को एक झटका लगा है न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने वाले मैच में भारत को नुकसान हो सकता है। बांग्लादेश के खिलाफ अपनी ही गेंदबाजी पर फील्डिंग करते हुए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को एकल इंजरी हो गई थी बीसीसीआई ने शुक्रवार को उनकी चोट पर अपडेट देते हुए बताया की हार्दिक टीम के साथ धर्मशाला में होने वाले मैच को नहीं खेल सकते चोट को ध्यान में रखते हुए हार्दिक बेंगलुरू स्थित एमसीए पहुंच गए हैं जहां उनकी चोट पर मेडिकल टीम निगरानी रख रही है बीसीसीआई ने जानकारी जारी करते हुए बताया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच के लिए हार्दिक भारतीय टीम के साथ 20 अक्टूबर को धर्मशाला के लिए रवाना नहीं हो सकते क्योंकि वह चोटिल है और उन्हें आराम की सख्त जरूरत है वह टीम के साथ सीधे लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में खेलेंगे।

हार्दिक पांड्या की मौजूदगी गैर मौजूदगी में भारतीय टीम को अपने विनिंग कांबिनेशंस में बदलाव करना होगा भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल कर सकती है साथ ही शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को भी टीम में जगह दे सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *