वर्ल्ड कप 2023 इस बार भारत में आयोजित किया जा रहे हैं। जिसके चलते भारत के अलग-अलग स्टेडियम में यह मैच रखे गए हैं। बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में टोटल 48 मैच होने हैं सभी टीमों के बीच जिसमे की 25 वा मैच आज खेला जाएगा। आज वर्ल्ड कप का 25वा मैच इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच दोपहर 2:00 बजे से होने जा रहा है। दोनों ही टीमें क्रिकेट में अपनी जगह बनाए रखे हैं। इस बार वर्ल्ड कप में बड़ी ही उलटफेर देखने को मिल रही हैं।
इंग्लैंड वही टीम है जो पिछले वर्ल्ड कप में चैंपियन रही थी और इस बार फ्रेशर टीम यानी उभरती टीम अफगानिस्तान से बुरी तरह हार गई। इसके जवाब में इंग्लैंड के प्लेयर्स ने बयान दिया था कि इस बार टीम की तैयारी वर्ल्ड कप के लिए अच्छी नहीं हो पाई जिसके चलते टीम अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब हो रही है। अब देखना यह होगा कि आज के मैच में इंग्लैंड की टीम श्रीलंका से किस तरह भिड़ती है। अफगानिस्तान से उलटफेर और दक्षिण अफ्रीका से बड़ी हार झेलने के बाद इंग्लैंड के अभियान को बड़ा झटका लगा है गुरुवार को इंग्लिश टीम बेंगलुरु में यानी आज बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ स्थिति बेहतर करने की कोशिश करने के लिए उतर रही है। हालांकि इंग्लैंड के लिए यह रास्ता आसान नहीं होगा क्योंकि उनके बचे हुए सारे मुकाबले पूर्व वर्ल्ड चैंपियन से हैं। श्रीलंका का भी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है इस बार लेकिन वे इंग्लैंड से ज्यादा प्रतिस्पर्धी नजर आ रहे हैं। साथ ही श्रीलंका के पास सर्वश्रेष्ठ टीमों को चौंकाने की काबिलियत भी है।
इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी परेशानी उनके प्लेयर्स की फार्म है इंग्लैंड के प्लेयर्स इस बार फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। जिसके चलते उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है कप्तान बटलर , बॉक्स बुड, करेन भारतीय पिच पर लय प्राप्त करने में असफल रहे हैं। श्रीलंका भी खिलाड़ियों के चोटिल होने से जूझ रही है ऐसे में मुकाबला रोमांचक हो सकता है।
बता दें कि दोनों ही टीमें अंक तालिका में बड़ी ही पीछे चल रही है अंक तालिका में इंग्लैंड की स्थिति बहुत बेहतर नहीं है इंग्लैंड इस समय आठवें नंबर पर है और श्रीलंका सातवें नंबर पर अपनी जगह बनाए हैं इंग्लैंड और श्रीलंका दोनों ने ही चार-चार मैच खेले हैं श्रीलंका ने एक मैच जीता है और इंग्लैंड ने भी, एक मैच जीता है दोनों ने तीन-तीन मैचों में हार का सामना किया है। दोनों ही टीमें दो-दो अंक पाकर लीडर बोर्ड पर सातवें आठवें नंबर पर हैं यानी दोनों ही टीमें अभी बराबरी पर चल रही है अब आज के मैच में देखना यह होगा कि कौन सी टीम जीतति है और वह किस नंबर पर पहुंचती है।
अब अगर इस मैच में आज श्रीलंका के कुशल मेंडेस फील्ड पर ज्यादा समय बिताते हैं तो वह गेम चेंजर की तरह काम कर सकते हैं और मैच को इंग्लैंड से दूर लेकर जाने की काबिलियत भी रखते हैं वही इंग्लैंड के स्टोक्स ने मुश्किल परिस्थितियों में अपनी टीम को जिताया है ऐसे में इंग्लैंड चाहेगी कि स्टॉक टीम की वापसी की नींव रखें।