वर्ल्ड कप 2023 में रोज कोई ना कोई रिकॉर्ड बनते और टूटते दिखाई दे रहे हैं। वहीं बुधवार को ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स ने नए रिकॉर्ड कायम कर दिए हैं। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में डच गेंदबाजों को करारी मार पड़ी है अरुण जेटली स्टेडियम पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 399 पर 8 विकेट खोकर एक विशाल स्कोर नीदरलैंड के टीम के सामने खड़ा किया। यह नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में सर्वाधिक स्कोर रहा ऑस्ट्रेलिया ने 2007 में बनाया 358 पर 5 विकेट का रिकॉर्ड भी टूट गया है। ऑस्ट्रेलिया का यह वनडे वर्ल्ड कप में दूसरा सर्वाधिक स्कोर है।
चाहे वर्ल्ड कप की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया की टीम फॉर्म में ना चल रही हो लेकिन अब वह पूरी फॉर्म में आ गई है और बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में नीदरलैंड के साथ हुए मैच में बुरी तरह नीदरलैंड को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ चुकी है। ऑस्ट्रेलिया अभी तक इस वर्ल्ड कप में 5 मैच खेल चुके हैं जिसमें से तीन मैच जीते हैं और दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं अब अंक तालिका में 6 अंक पाकर ऑस्ट्रेलिया टीम चौथे स्थान पर आ गई है।
कल बुधवार के मैच में ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड के सामने इस विशाल स्कोर को बड़ी आसानी से खड़ा कर दिया।इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में उतरी नीदरलैंड की टीम 90 रन पर ही ढेर हो गई नीदरलैंड के प्लेयर्स एक के बाद एक ताश के पत्तों की तरह फिसलते चले गए। ऑस्ट्रेलिया 309 रनों से जीत गई यह उसकी सबसे बड़ी जीत है। ऑस्ट्रेलियाई पारी के हीरो ग्लेन मैक्सवेल और डेविड वार्नर रहे। मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक लगा दिया है छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मैक्सवेल ने 44 गेंद में 106 रन की पारी खेली। उन्होंने मात्र 40 गेंद में शतक पूरा कर एडेन मार्क्रम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
मैक्सवेल ने पारी में 9 चौके और 8 छक्के जमाए उनसे पहले ओपनर डेविड वार्नर ने भी शतक की पारी खेली। वार्नर 104 रन बनाकर आउट हुए ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी 10 ओवर में 131 रन बनाए। नीदरलैंड्स की ओर से बॉस डी लेड ने 10 ओवर में 115 रन जुटाए यह वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे महंगी गेंदबाजी रही ऑस्ट्रेलिया के माइकल लुईस 2006 में और जम्पा 2023 मे 113 रनों के रिकॉर्ड तक टूट चुके हैं।
वही इस टूर्नामेंट में वार्नर का दूसरा शतक रहा। कंगारू ओपनर मिशेल मार्च सस्ते में पवेलियन लौट गए वह केवल 9 रन बनाकर ही आउट हो गए। इसके बाद आए स्मिथ 71 रन बनाकर और वार्नर के साथ दूसरे विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी के बाद आउट हुए। लबुशेन 62 रनों पर और वार्नर 104 रनों पर आउट हुए। वार्नर ने प्रतियोगिता का अपना दूसरा शतक जमाया है।
अगर ऑस्ट्रेलियाई पारी की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पूरी पारी में कुल 18 छक्के लगाए हैं और 399 में 276 रन केवल बाउड्रीज से पाए हैं यह कुल रन का 69% है। एकेरमैन को छोड़कर नीदरलैंड के सभी बॉलर का इकोनॉमी रेट 6 से ज्यादा ही रहा। 44 से ओवर में नीदरलैंड्स के पास मैक्सवेल को आउट करने का एक मुश्किल मौका था लेकिन तेज ने उसका कैच छोड़ दिया जो की नीदरलैंड की टीम को बड़ा ही महंगा पड़ा। वहीं नीदरलैंड के खिलाड़ियों ने मैच में कोई कमाल नहीं दिखाया और बैट्समैन एक के बाद एक आउट होते चले गए जिससे कि केवल 90 रन बनाकर ही टीम ऑल आउट हो गई।
ग्लेन मैक्सवेल ने तोड़ा रिकॉर्ड: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने नीदरलैंड्स के खिलाफ केवल 40 गेंद पर जोरदार शतक जमा दिया। यह वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। मैक्सवेल ने ईडन मार्क्रम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने 49 गेंद में शतक बनाया था। मार्क्रम ने 18 दिन पहले इसी वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड बनाया था अर्धशतक के बाद शतक तक मैक्सवेल ने सिर्फ 13 गेंद खेली थी। वही मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 400 रन का लक्ष्य दिया और ऑस्ट्रेलिया 309 रन से जीत का रिकॉर्ड भी बना गई।