गुरुवार यानी 26 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2023 का एक शानदार मुकाबला देखने को मिला। जिसमें श्रीलंका और इंग्लैंड बेंगलुरु के चिन्स्वामी स्टेडियम में एक दूसरे से भिड़े थे। इस वर्ल्ड कप 2023 में लगातार इतिहास बनते नजर आ रहे हैं और पहले के रिकार्ड्स टूटटे नजर आ रहे हैं। वर्ल्ड कप में धुरंधर टीमें मिट्टी में मिलती नजर आ रही है और उभरती टीमें सेमीफाइनल के लिए अपनी एक जगह बना रही है गुरुवार का मैच तो सभी के लिए चौंकाने वाला रहा है इंग्लैंड की टीम ने अपने इतिहास का वनडे इतिहास का सबसे कम स्कोर किया और बुरी तरह हार गई।
विश्व कप 2023 के 25 वे मैच में गत विजेता इंग्लैंड को श्रीलंका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है इस विश्व कप के पांच मैचों में से यह इंग्लैंड की चौथी हार है बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करना चुना और 156 रन पर ही सिमट गई इसके बाद मैदान में इस छोटे से स्कोर को चेस करने उतरी श्रीलंका की टीम ने बड़ी आसानी से केवल 25.4 ओवर में दो विकेट खोकर 160 रन बना दिए और इंग्लैंड को पूरे 8 विकेट से हरा दिया।
मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड ने श्रीलंका के सामने फिर से घुटने टेक दिए श्रीलंका ने इंग्लैंड को पूरे 8 विकेट से हराकर प्रतियोगिता में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है श्रीलंका ने लगातार पांचवीं बार वर्ल्ड कप मुकाबले में इंग्लैंड को मात दी है उसे इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वर्ल्ड कप हार 1999 में मिली थी। वहीं इंग्लैंड टीम ने टूर्नामेंट के पांचवें मुकाबले में चौथी हार छेली है। टीम अंक तालिका में अब नवें स्थान पर पहुंच चुकी है इंग्लैंड के सेमीफाइनल में जाने के रास्ते अब काफी हद तक बंद हो चुके हैं इंग्लैंड ने किसी वर्ल्ड कप संस्करण में चौथी बार चार मुकाबले हारे हैं एक और हार के साथ यह उसके लिए सबसे असफल वर्ल्ड कप बन जाएगा।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की जान बियरस्टो और डेविड मालन की जोड़ी ने तेज शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। मालlन 28 रन बनाकर एंजेलो मैथ्यू का शिकार हो गए हालांकि इसके बाद विकटो की झड़ी लग गई और इंग्लैंड की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती नजर आई। जो रूट 3 रन बनाकर रन आउट हो गए ,बीयर स्टो को 30 रन के स्कोर पर रजिता ने आउट किया। कप्तान बटलर 8 और लिविंग स्टोन एक रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह केवल 85 रनों पर इंग्लैंड के पांच विकेट हो गए थे। टीम संघर्ष करती नजर आ रही थी हालांकि एक छोर पर बेन स्टोक्स खड़े थे ऐसे में इंग्लैंड के बल्लेबाजों से सूझबूझ भरी बल्लेबाजी की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इंग्लैंड के बल्लेबाज खराब शॉट खेल कर विकेट फेंकते रहे। इस तरह इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.2 ओवर में केवल 156 रन बनाए और ऑल आउट हो गए वह पूरे ओवर तक नहीं खेल पाए। इसके बाद जवाबी कार्यवाही में मैदान में उतरी श्रीलंकाई टीम ने केवल 25.4 ओवर में यह स्कोर हासिल कर लिया और 8 विकेट से इंग्लैंड को हराकर जीत हासिल की।
श्रीलंका के सदीरा समरविक्रम ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया उन्होंने 44 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए । निशंका के साथ उन्होंने शतकीय साझेदारी करके अपनी टीम को जीत दिलाई। निशंकl 77 रन और समर्विक्रमा 65 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए दोनों विकेट डेविड बिल्ली ने लिए।
अगर बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम की बात करें तो चिन्नास्वामी स्टेडियम में वनडे इतिहास में अब तक खेले गए मैचों में 156 रन सबसे छोटा स्कोर है इस मैदान पर छोटी बाउंड्री और मददगार पिच के बावजूद इंग्लैंड 34 ओवर में 156 रन पर आउट हो गई है इस मैदान पर वनडे का सबसे कम स्कोर रहा। पारी में कोई अर्धशतक नहीं लगा स्टोक्स ने सर्वाधिक 43 रन बनाए।
कल के मैच के बाद इंग्लैंड और श्रीलंका स्कोर बोर्ड पर शफल हो चुकी है जहां इंग्लैंड स्कोर बोर्ड पर अभी तक थोड़ा ऊपर नजर आ रही थी वह सीधे 9 नंबर पर आ चुकी है उसके बाद नीदरलैंड सबसे आखरी नंबर पर है वहीं श्रीलंका स्कोर बोर्ड पर पांचवें स्थान पर अपना जगह बना कर रखी है। श्रीलंका ने अभी तक 5 मैच खेले हैं जिसमें से दो मैच में जीत हासिल की है और तीन मैच हारे हैं। वहीं इंग्लैंड ने भी 5 मैच खेले हैं और एक मैच में जीत हासिल की और चार मैच हार गए हैं। वही स्कोर बोर्ड में सबसे ऊपर भारत अपना स्थान कायम रखे हुए हैं भारत ने अभी तक 5 मैच खेले हैं और पांचो ही जीते हैं।