वर्ल्ड कप 2023 के 23वे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को शानदार शिकस्त दी है और यह मैच अपने नाम कर लिया। साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश की टीम के सामने 383 रन का विशाल लक्ष्य रखा। जिसको चेस करने उतरी बांग्लादेश की टीम केवल 233 रनों पर ही सिमट गई और पूरे ओवर तक नहीं खेल पाए। साउथ अफ्रीका की टीम ने बांग्लादेश को 149 रनों से हराकर जोरदार मात दी है। बता दे कि इस मैच में टॉस जीतने के बाद साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में पांच विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 382 रन जड़ दिए थे। टीम की तरफ से क्विंटन डिकाक का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने 173 रन की पारी खेली। वही हेनरिक क्लासेन 90 रन की तेज दरार पारी खेल कर दर्शकों को भाव विभोर कर गए।

यह 23 व मैच दक्षिण अफ्रीका ने धमाकेदार पारी खेलकर जारी रखा मंगलवार को खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट खोकर ही इतना अच्छा स्कोर कर लिया था। टीम ने मौजूदा वर्ल्ड कप में तीसरी बार 350 का आंकड़ा पार किया है वह किसी एक वर्ल्ड कप में तीन बार इस स्कोर को पार करने वाली पहली टीम बन गई है। अफ्रीका की अब वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 8 बार 350 प्लस स्कोर हो चुके हैं यह ऑस्ट्रेलिया और भारत से ज्यादा है ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में अब तक सात बार 350 प्लस का स्कोर कायम किया है वहीं भारत ने चार बार ऐसा किया है। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। उसकी शुरुआत खास नहीं रही और रीजा हेंड्रिक्स 12 रन बनाकर और बोन डर एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान एडेम मार्कर्म ने क्विंटन डीकॉक के साथ तीसरे विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी की।

मार्केमे के बाद आए क्लासेन ने मोर्चा संभाला और मात्र 87 गेंद पर 142 रन बना डालें। डिकॉक ने आउट होने से पहले 173 रनों की पारी खेल ली थी। 140 गेंद की पारी में उन्होंने 15 चौके और सात छक्के लगाए 173 रन दक्षिण अफ्रीका की ओर से वर्ल्ड कप में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

यह रिकॉर्ड गैरी कस्टर्न के नाम है। उन्होंने 1996 वर्ल्ड कप में यूएई के खिलाफ 188 रन स्कोर किए थे। वहीं डेविड मिलर ने 34 रनों का योगदान दिया बांग्लादेश की ओर से हसन मोहम्मद को दो विकेट मिले मेहंदी शाकिब और सॉरीफूल को एक-एक विकेट हाथ लगा। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने 218 रन बाउंड्री की मदद से बनाय अफ्रीका की पारी में बने 282 रन में से 57% रन केवल बाउंड्री से ही आए। बांग्लादेश ने अपनी गेंदबाजी में सात बॉलर का इस्तेमाल किया जिनमें से केवल नसुम और मेहंदी ने 6 रन से कम की इकोनॉमी रेट रखा दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाजों में से तीन बैटर का स्ट्राइक रेट 120 से ज्यादा का रहा और वही बांग्लादेश पlरी ने किसी भी गेंदबाज ने अपने कोटे के 10 ओवर नहीं डाले।

आज का मैच( AUS vs NED):- वर्ल्ड कप 2023 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 13वां संस्करण है जिसे भारत में आयोजित किया गया है यह पहली बार है जब प्रतियोगिता पूरी तरह से भारत में आयोजित की जा रही है। उसी के चलते आज इस वर्ल्ड कप का 24 व मैच ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच होने जा रहा है यह मैच दिल्ली में दोपहर 2:00 बजे से होगा। दोनों ही टीम में अभी तक चार-चार मैच खेल चुकी है।

ऑस्ट्रेलिया अपने चार मैच में से दो मैच हार चुकी है और दो मैच जीत चुकी है उसी के साथ वह अभी चौथे नंबर पर कायम है वही नीदरलैंड भी चार मैच खेल चुकी है जिसमें नीदरलैंड की टीम ने एक मैच में जीत हासिल की है और तीन मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी है। उसी के चलते नीदरलैंड आठवीं स्थान पर अंक तालिका में बनी हुई है। दिल्ली में दोपहर 2:00 बजे से नीदरलैंड का सामना वर्ल्ड कप की जॉइंट टीम ऑस्ट्रेलिया से होने जा रहा है। शुरुआती मैचों में मिली हार के बाद आस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में फार्म हासिल कर ली है। डेविड वार्नर और मिशेल ने पाक के खिलाफ शतक पारी खेली थी। डेविड वार्नर अब लय में आ चुके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 163 रन का स्कोर बनाया था इस बार भी टीम को उनके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

स्पिनर एडम जंपा भी पिछले दो मैचों में ज्यादा स्थिर और बेहतर गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनचेस्टर को उम्मीद होगी कि स्मिथ मैक्सवेल लागूसेन भी इस मैच के जरिए फॉर्म हासिल कर सके।दूसरी ओर नीदरलैंड को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खुद की ही जीत को देखने की जरूरत होगी। डच खिलाड़ी बेस दी लीडे के पास ऑलराउंडिंग काबिलियत है। जिस वजह से वह कभी भी मैच को पलट सकते हैं। वर्ल्ड कप में हाल ही में कई उलटफेर देखने को मिले हैं। ऐसे में डच टीम एक और उलटफेर करने की कोशिश कर सकती है क्योंकि वह दक्षिण अफ्रीका को मात दे चुकी है और अब उभरती हुई टीम के रूप में वह फिर से एक बार ऑस्ट्रेलिया को भी मात दे सकती है लेकिन इन दोनों टीमों की इकोनॉमी कुछ अलग है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम ऑलरेडी चैंपियन है अब देखना यह होगा कि आज के मैच में दोनों टीम में किस तरह एक दूसरे का आमना सामना करती है और कौन सी टीम आज के मैच में जीत हासिल करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *