भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे और वह आगे नहीं खेल सके थे इससे भारतीय टीम को एक झटका लगा था। बांग्लादेश के खिलाफ अपनी ही गेंदबाजी पर फील्डिंग करते हुए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को एकल इंजरी हो गई थी। बीसीसीआई ने शुक्रवार को उनकी चोट पर अपडेट देते हुए हार्दिक पांड्या के अगले मैचों में खेलने को मना कर दिया था और वह आगे के मैचों में नहीं खेल पाए थे।

वही 2 नवंबर को श्रीलंका के साथ होने वाले मैच में भी हार्दिक पांड्या के खेलने पर संशय हो रहा है हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ 2 नवंबर को वानखेड़े में होने वाले मैच से पहले टीम में जुड़ सकते हैं हालांकि उनके खेलने पर संशय बना हुआ है बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक हार्दिक श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलेंगे या नहीं यह अभी तय नहीं हुआ है लेकिन उम्मीद है कि वह टीम के साथ जोड़ पाए क्योंकि हार्दिक पांड्या के फैंस उन्हें मैदान में खेलते हुए देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ऐसे में वर्ल्ड कप के हम माचो में हार्दिक पांड्या के ना खेलने पर फैंस तो उदास है ही साथ ही हार्दिक पांड्या के करियर के लिए भी और टीम के जीतने के लिए भी यह एक बुरी खबर है।

भारत को बड़े मैचों के लिए करने होंगे कुछ बदलाव:

वहीं अगर भारत की मौजूदा बल्लेबाजी की बात करें तो भारत की बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी में काफी खूबियां अच्छी है। फील्डिंग भी टॉप क्लास है लेकिन बड़े मुकाबले से पहले कुछ खामियां जरूर हैं जिनको टीम दूर करना चाहेगी। इसकी एक बना कि रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में नजर आई है जहां हमारा टॉप ऑर्डर बिखरता नजर आया अंग्रेज गेंदबाजों ने युवा बल्लेबाज सुमन गिल और श्रेया अहीर की को उनकी कमजोरी पर आउट कर दिया गिल को बॉक्स ने बोर्ड किया और श्रेया शॉर्ट गेंद पर कैच आउट हो गए। अब इंडिया को सेमीफाइनल और फाइनल से पहले इन कमियों को दूर करना होगा। अन्यथा टीम को इसका भुगतान करना पड़ सकता है।

शुभमन के पैर निकालकर खेले गए शॉट बैक फुट शॉट की तुलना में कमतर नजर आते हैं बल्लेबाजों को गेंद की लेंथ व उछाल के अनुसार अपना वजन फ्रंट फुट वह बैक फुट पर ट्रांसफर करते रहना होता है शार्ट गेंद को बेटर बैक फुट और फुल लेंथ गेम को फ्रंट फुट पर आकर खेलते हैं लेकिन गिल की ट्रेनिंग बचपन से सीमेंट ट्रैक पर खेलकर हुई है जहां छल ज्यादा रहता है ऐसे में गिल बैक फुट पर तो बहुत मजबूत है लेकिन फुल गेंद होने पर उनका फ्रंट फुट ज्यादा नहीं चलता।

वहीं अगर श्रेयस अय्यर की बात करें तो रविवार को बॉक्स में श्रेया को शॉर्ट गेंद पर कैच आउट करवाया कुछ समय से अय्यर इस तरह कई बार विकेट गवा चुके हैं वह तेज रफ्तार की शॉर्ट बॉल पर अक्सर कैच उठा देते हैं तकनीक में समस्या है कि वह गेंद की लेंथ को ना भाग कर फ्रंट फुट पर फुल शॉट खेलने की कोशिश करते हैं यह शर्ट आमतौर पर बैक फुट पर खेला जाता है फ्रंट फुट पर ऐसे खेलने में से बैठ या तो घूम जाता है या फिर शॉर्ट में ताकत नहीं मिलती विरोधी टीम में भी इस टारगेट करती हैं।

विराट कोहली तकनीकी रूप से टीम के संभवत सबसे परिपूर्ण बल्लेबाज है वह 5 नवंबर को 35 साल के होने जा रहे हैं लेकिन बढ़ती उम्र का असर फिटनेस पर जरा भी नहीं आता विराट वर्ल्ड कप में 350 और एक शतक के साथ 3054 रन बना चुके हैं रोचक बात है कि विराट ने इनमें से 163 रन सिंगल भाग कर बनाए साथी खिलाड़ियों के साथ साझेदारी में भी अधिकतर रन विराट भाग कर बना रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *