आज 2 नवंबर को शाहरुख खान यानी बॉलीवुड के किंग खान का 58 व जन्मदिन है किंग खान अपना जन्मदिन अपने फ्रेंड्स के साथ मना रहे हैं। इस मौके पर शाहरुख खान की अगली फिल्म “डंकी” के टीज़र को मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। यह टीजर बड़ा ही धांसू और एक सरप्राइज के साथ रिलीज किया गया है। फिल्म में तड़का लगाने एक शानदार एक्टर की एंट्री हुई है जो कि दर्शकों को चौंका देगी।और यह ख़बर ट्रेंड हो गई है, तो जाने पूरी ख़बर।

शाहरुख खान खबरों में बने रहने के लिए किसी वजह के मोहताज नहीं है शाहरुख खान की फिल्म डंकी अपनी अनाउंसमेंट से ही चर्चा में बनी हुई है अब एक्टर के बर्थडे पर फिल्म का टीजर भी ड्रॉप 1/ डंकी ड्रॉप 1 के नाम से रिलीज कर दिया गया है। जिसकी सबसे बड़ी हाईलाइट विकी कौशल बने हैं। साल 2023 की शुरुआत से एक्टर अपनी फिल्मों की वजह से चर्चा में छाए हुए हैं अब गुरुवार को एक्टर अपने बर्थडे की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं इस बीच 2 नवंबर यानि आज दोपहर 12:00 बजे मेकर्स ने फिल्म डंकी की पहली झलक डंकी ड्रॉप 1 के नाम से रिलीज कर दी गई है।

फिल्म डंकी की जब से अनाउंसमेंट हुई है दर्शक इसके पहले वीडियो का आने का इंतजार कर रहे थे। अब फिल्म का पहला वीडियो सामने आया है लेकिन शाहरुख खान से भी ज्यादा ध्यान विकी कौशल खींच रहे हैं फिल्म में विकी कौशल के होने की खबर किसी को नहीं थी लेकिन जब आज 12:00 बजे टीजर रिलीज किया गया और इसमें दर्शकों ने विकी कौशल को देखा तो दर्शक चौंक गए। एक्टर फिल्म में एक बड़े सरप्राइज की तरह सामने आए हैं फिल्म के टीजर में विकी कौशल बड़े ही सिंपल अंदाज में नजर आए हैं और यह दर्शकों के लिए बड़ा ही उत्सुकता भरा पल था।

क्या है फिल्म डंकी की कहानी?

डंकी को लेकर अब तक यह जानकारी सामने आई थी की फिल्म में शाहरुख खान और तापसी पन्नू शामिल है लेकिन विकी कौशल का कोई जिक्र कहीं नहीं हुआ था ऐसे में फिल्म में उनकी एंट्री ने दर्शकों को चौंका दिया है डंकी की वीडियो सामने आते ही विकी कौशल x यानी ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे हैं डंकी में शाहरुख खान के किरदार का नाम हार्डी है वही विकी कौशल सुखी नाम का किरदार निभा रहे हैं। हार्डी और सुखी अच्छे दोस्त हैं जो लंदन जाने का सपना देख रहे हैं अगर फिल्म डंकी की कहानी की बात करें तो यह पांच दोस्तों की कहानी है हार्डी सुखी मनु बग्गू और बाली इन पांचो के इर्द-गिर्द ही फिल्म डंकी की कहानी घूमती नजर आएगी इन सभी के बीच एक बात बड़ा है कि यह सभी लंदन जाना चाहते हैं अपने इस सपने को पूरा करने के लिए यह पांचो गैर कानूनी रास्ता चुनते हैं और छुप-छुप कर बाउंड्री पार करते हैं जो इन पर भारी भी पड़ जाता है।

फिल्म डंकी की स्टार कास्ट !

अगर फिल्म डंकी की स्टार कास्ट की बात करें तो टंकी की स्टार कास्ट में शाहरुख खान लीड रोल में नजर आने वाले हैं उनके साथ फीमेल लीड रोल में तापसी पन्नू दिखेगी वही वूमेन ईरानी भी फिल्म का हिस्सा होंगे डंकी में वह गुलाटी नाम का किरदार निभा रहे हैं इसके अलावा कास्ट में विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर ,दिया मिर्जा, सतीश शाह और धर्मेंद्र भी शामिल होंगे। साथ ही फिल्म में विकी कौशल भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।

आज फिल्म डंकी के लीड रोल निभाने वाले एक्टर और बॉलीवुड की किंग खान जान माने जाने वाले शाहरुख खान का जन्मदिन मनाना है उनके जन्मदिन के उपलक्ष में उनकी शानदार फिल्म जवान को मार्क्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आज रिलीज कर दिया है अब दर्शन फिल्म जवान को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं फिल्म जवान का यह ओट वर्जन थिएटर वजन से थोड़ा अलग होगा इस यह वर्जन ओटी थिएटर वजन से थोड़ा लंबा होने वाला है क्योंकि इसमें काटे गए साइंस भी दिखाए जाएंगे और इसमें क्रिया का ज्यादा तड़का देखने को मिलेगा बताया जा रहा है कि यह ओट रिलीज 20 मिनट ज्यादा लंबी होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *