वर्ल्ड कप 2023 में सभी टीमों के 9-9 मैच खेले जाने हैं जिसमें से भारत, दक्षिण अफ्रीका ,न्यूजीलैंड ,पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के आठ मैच पूरे हो चुके हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, नीदरलैंड और इंग्लैंड के अभी 7 मैच बचे हुए हैं। अब यह वर्ल्ड कप अपने अंतिम चरणों में प्रवेश कर चुका है। कुछ ही मैचों के बाद वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल खेलने वाली टीमों का ऐलान हो जाएगा। जिसमें भारत पहले ही अपनी जगह बना चुका है और पहले स्थान पर है। अब देखना यह होगा कि भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान ,अफगानिस्तान में से कौन सी टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगे और सेमीफाइनल मैच खेलेंगे।

AUS Vs AFG :

सेमीफाइनल की दौड़ में आज यानी मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का मुकाबला होने जा रहा है। वर्ल्ड कप 2023 का यह 39 व मैच है जो ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोपहर 2:00 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज इन दोनों टीमों में से किसी एक का पढ़ला भारी होगा, जो सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी दोनों ही टीमें अभी तक इस वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करती नजर आई है और अफगानिस्तान ने तो वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा उलटफेर किया है और छठे स्थान पर अंक तालिका में पहुंच चुकी है। अब देखना यह होगा कि अफगानिस्तान ने अपने इस मैच में इस टूर्नामेंट में अच्छी-अच्छी टीमों को भी धूल चटाई है और अफगानिस्तान की टीम ने खुद को साबित किया है अब देखना यह होगा कि अफगान टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ कैसे पेश आती है और किस तरह अपना गेम खेलेंगे।

कोई भी इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को फेवरेट मान लेगा लेकिन अफगानिस्तान ने इस टूर्नामेंट में जॉइंट किलिंग रवैया दर्शाया हुआ है ऐसे में ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले में अफगानिस्तान को बिल्कुल भी कमजोर नहीं आंकेगा। ऑस्ट्रेलिया टॉप 4 में लगभग क्वालीफाई कर चुका है लेकिन उन्हें आधिकारिक रूप से क्वालीफाई करने के लिए एक और जीत की जरूरत है। वहीं अफगानिस्तान के लिए पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की चुनौती है जो वर्ल्ड कप के अगले दौर के लिए रेस में है पाकिस्तान न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान अगले दौर में जाने के लिए जीत के साथ एक दूसरे के नतीजे पर निर्भर होंगे। अफगान टीम सिर्फ गेंदबाजी पर निर्भर नहीं है बल्कि बल्लेबाजी और फील्डिंग भी महत्वपूर्ण योगदान निभा रही है।

अफगानिस्तान के सभी बल्लेबाज, गेंदबाज और फील्डर ने अपना जोरदार प्रदर्शन देते हुए इस वर्ल्ड कप में अभी अभी तक चार मैचों में जीत हासिल की है वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार मैच जीत के आ रही है मिशेल मार्च की वापसी होगी जबकि कैमरून ग्रीन मैच में नहीं खेलेंगे।

कौन होगा मैच का गेम चेंजर खिलाड़ी:

मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्पिनर एडम जंपा गेम चेंजर साबित हो सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जांपा लय प्राप्त कर चुके हैं और फॉर्म में चल रहे हैं वह लगातार विरोधी टीम के विकेट भी निकाल रहे हैं और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं इसीलिए अफगानिस्तान टीम को आज एडम जंपा से बचकर खेलना होगा।

वहीं अगर अफगानिस्तान की टीम के गेम चेंजर की बात करें तो अफगानिस्तान के कप्तान शहीदी ने टूर्नामेंट में बेहतरीन फार्म दिखाई है साथ ही उन्होंने कप्तानी से भी मैच को कई बार अफगानिस्तान की गिरफ्त में किया है इस तरह उन्होंने इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के नाम कई मैचों में जीत हासिल की है जो की उभरती हुई टीमों के हिसाब से काफी अच्छा स्कोर है।

वर्ल्ड कप 2023 लीडर बोर्ड:-

वर्ल्ड कप 2023 की लीडर बोर्ड की बात करें तो भारत पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है 16 अंक के साथ आठ में से 8 मैच जीत कर भारत लीडर बोर्ड में सबसे पहले नंबर पर आ चुका है वही उसके बाद दक्षिण अफ्रीका आठ में से 6 मैच जीत कर 12 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है ऑस्ट्रेलिया तीसरी और न्यूजीलैंड चौथा स्थान पर अभी अपने जगह कायम रखिए हुए हैं। अब अगर उलट फिर की बात होगी तो ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हो सकती है जो कि सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगे। बांग्लादेश श्रीलंका नीदरलैंड्स और इंग्लैंड इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के सेमी फाइनल से पूरी तरह आउट हो चुकी है लेकिन अब इन टीमों के जितने भी मैच बचे हैं उन्हें पूर्ण करके यह वापस जा सकती हैं।

पिछली बार की वर्ल्ड कप चैंपियन रही इंग्लैंड की टीम इस बार लीडर बोर्ड पर सबसे नीचे दसवीं स्थान पर बनी हुई है। और वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की उभरती हुई टीम में इस बार अच्छा प्रदर्शन करती हुई नजर आई है जिसमें से अफगानिस्तान एक शानदार टीम बनकर उभरी है और अभी लीडर बोर्ड पर छठे स्थान पर कायम है वहीं बांग्लादेश और श्रीलंका की बात करें तो यह टीम अच्छी होने के बावजूद भी इस वर्ल्ड कप में अपना अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाई है जिसकी वजह से यह बांग्लादेश के नीचे सातवें और आठवें स्थान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *