एंटरटेनमेंट जगत में चल रही एक खास खबर से आपको आगाह करवाते हैं खबरें आ रही है कि कॉफी विद करण 8 यानी डॉयरेक्टर करण जौहर के चैट शो में सलमान खान की एंट्री हो सकती है। इसको लेकर सलमान खान के फैंस हुए हैं बड़े ही एक्साइड और उन्हें देखना चाहते हैं चैट रूम में सवालों का जवाब देते हुए।
बॉलीवुड के भाईजान और सुपरस्टार सलमान खान को लेकर खबरें आ रही है कि वह डायरेक्टर करण जौहर के चैट शो “कॉफी विद करण 8” का हिस्सा बन सकते हैं।और इसके लिए करण जौहर भाईजान को शो में लाने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। करण जौहर चाहते हैं कि वह सलमान खान को अपने शो में लाए। अभी करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण का सीजन 8 शुरू हो चुका है। शो के अभी तक तीन एपिसोड हो चुके हैं जो बड़े ही धांसू चल रहे हैं जिसमें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हिस्सा बन चुके हैं, वही सनी देओल और बॉबी देओल भी इसका हिस्सा बन चुके हैं वही शो में अनन्य पांडे और सारा अली खान भी आ चुकी है।
करण जौहर चाहते हैं कि जिस हाई नोट पर उन्होंने शो की शुरुआत की थी इस नोट पर वह शो को खत्म करें जिसके लिए वह सलमान खान को शो के फाइनल एपिसोड के लिए बुलाना चाहते हैं। सलमान को कॉफी विद करण के काउच पर बैठा देखना उनके फैंस के लिए काफी एक्साइटिंग होगा। इंडिया टुडे रिपोर्टर्स की माने तो सलमान खान कॉफी विद करण 8 के आखिरी एपिसोड में आ सकते हैं। रिपोर्टर्स के अनुसार करण जौहर शो में सलमान को लाने के लिए एक्साइट़ड है और वह भाईजान से इस बारे में बातचीत भी कर रहे हैं अब देखना यह है कि सलमान खान शो में आने के लिए रजामंदी देते हैं या नहीं और सलमान के फैंस उन्हें कॉफी विद करण में देख पाते हैं या नहीं
सलमान को देखना चाहते हैं फैंस और किसके साथ लेंगे एंट्री:-
हालांकि अभी तक सलमान खान ने कॉफी विद करण 8 में आने के लिए कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की है और इसकी जानकारी अभी ऑफीशियली नहीं दी गई है उनकी तरफ से। वहीं दूसरी तरफ सलमान खान के साथ किस एक्टर को लेकर आए इस बारे में भी चर्चा चल रही है टीम का लक्ष्य है कि एक शानदार एपिसोड के साथ सीजन को खत्म करना है चाहते हैं और सलमान की प्रिसेंस इसे वास्तव में शानदार बना देगी।
कॉफी विद करण 8 की बात करे तो आने वाले एपिसोड में आलिया भट्ट और करीना कपूर खान ,वही काजोल और रानी मुखर्जी ,अजय देवगन और रोहित शेट्टी भी शो का हिस्सा बनेंगे। शो का प्रोमो आया था जिसमें सारे तारे मस्ती करते हुए नजर आए थे। यह शो डिजनी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग किया जा रहा है। शो को अच्छी खासी पापुलैरिटी मिल रही है और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं हाल ही में आए रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के बीच हुई चर्चा में तो बवाल भी हो गया और लोगों ने इसके ऊपर काफी मीम्स भी बनाना शुरू कर दिए थे।
सलमान खान है बिजी:-
अगर सलमान खान के आने वाले प्रोजेक्ट की बात करें तो वैसे तो सलमान खान अभी अपनी आने वाली फिल्म टाइगर 3 के लिए काफी बिजी चल रहे हैं और सलमान खान दिवाली के मौके पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 12 नवंबर को दिवाली के दिन सिनेमाघरो में रिलीज होने जा रही है। जिसके लिए सलमान खान और कैटरीना कैफ के फैंस काफी बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं। इस फिल्म में इमरान हाशमी विलन का किरदार निभाते नजर आएंगे और ऐसा पहली बार होगा जब दर्शन इन तीनों को साथ में स्क्रीन शेयर करते हुए देखेंगे।