बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान आजकल बड़े ही चर्चा में चल रहे हैं वह अपनी फिल्म “टाइगर 3” को लेकर चर्चा में बने हुए हैं और जल्द ही फिल्म में नजर आने वाले हैं। सलमान खान दिवाली के शुभ मौके पर अपनी फिल्म टाइगर 3 लेकर आ रहे हैं यह फिल्म 12 नवंबर को दिवाली के दिन सिनेमाघर में रिलीज की जाएगी। यह एक्शन से भरपूर फिल्म सलमान खान की दर्शकों के लिए दिवाली का तोहफा हो सकती है।

दिवाली के मौके पर सलमान खान दे रहे अपने फैंस को बड़ा तोहफा:-

फिल्म में भरपूर एक्शन नजर आने वाला है वही फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ की केमिस्ट्री भी देखने को मिलेगी जो दर्शकों को बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाली है। सलमान खान और कैटरीना कैफ के फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं दीपावली के शुभ मौके पर लोग दिवाली मनाने के बाद सलमान खान के साथ एंटरटेनमेंट का भी डोज लेने वाले हैं। फिल्म फुल पैसा वसूल होने वाली है जैसा कि प्रोमोज, ट्रेलर और टीजर में दिखाया गया है जिस मे तो एक्शन के कुछ सीन ही दिखाए गए हैं लेकिन फिल्म में तो पूरा पैकेज दर्शकों को देखने को मिलेगा और काफी लंबे समय बाद सलमान खान और कैटरीना की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है जिसके लिए दर्शन बड़े ही उत्साहित हैं। सलमान खान ने जब से फिल्म टाइगर 3 की अनाउंसमेंट की थी तभी से उनके फैंस इस फिल्म का आने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब दीपावली के शुभ मौके पर यह फिल्म रिलीज करके सलमान ने अपने दर्शकों के लिए एक तोहफा दिया है।

खतरनाक विलेन के रोल में होंगे इमरान हाशमी:-

बता दें कि इस फिल्म में में लीड विलेन के रोल में इमरान हाशमी नज़र आने वाले हैं इमरान हाशमी इस फिल्म में सबसे अलग किरदार निभाने जा रहे हैं जब उनका फिल्म से फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया तो दर्शकों और जनता के लिए और इमरान हाशमी के फैंस के लिए यह बेहद चौंकाने वाली खबर रही क्योंकि फिल्म में उनके होने का किसी को भी अंदाजा नहीं था। लोगों को यह पता था कि सलमान खान के साथ फीमेल लीड रोल में कटरीना देखने को मिलेंगे जो की बेहद इंटरेस्टिंग है लेकिन जब फैंस को यह पता चला कि विलेन के रोल में इमरान हाशमी नज़र आने वाले हैं तो फैंस की बेताबी दुगनी हो गई और अब फिल्म को देखने के लिए बड़ी ही उत्सुकता है।

टाइगर 3 की प्री बुकिंग भी हुई हाउसफुल:-

बता दें की फिल्म टाइगर 3 का लोगों में इतना ज्यादा क्रेज है कि फिल्म की प्री बुकिंग भी हाउसफुल हो चुकी है लोगों ने इसकी प्री बुकिंग के लिए पहले से ही स्टॉक खरीदना शुरू कर दिए थे। वैसे तो फिल्म की प्री बुकिंग एक हफ्ता पहले ओपन होती है लेकिन इसकी प्री बुकिंग और ज्यादा जल्दी शुरू हो गई थी। जिससे कि इस फिल्म का क्रेज देखते ही बनता है और इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों में फिल्म का कितना ज्यादा क्रेज है और लोग फिल्म को देखने के लिए कितने ज्यादा उत्साहित है।

फिल्म की प्री बुकिंग से ही मेकर्स ने काफी इनकम कर ली है अब देखना यह होगा की फिल्म जब बड़े पर्दे पर रिलीज होती है तो यह किस तरह पैसे कमाती है और बॉक्स ऑफिस पर धमाल करने में कामयाब रहती है या नहीं। क्योंकि इस साल बॉलीवुड की काफी धांसू फिल्में आई है। जिन्होंने 500 करोड़ तक का आंकड़ा क्रॉस किया है अब सलमान की टाइगर 3 इस आंकड़े तक पहुंच पाती है या इससे भी ज्यादा और कितने रिकॉर्ड तोड़ती है यह देखना बाद ही इंटरेस्टिंग रहेगा। वैसे तो लोगों में इसका क्रेज पहले से ही है जिससे कि हम अंदाजा लगा सकते हैं की फिल्म अच्छा कलेक्शन करने में कामयाब रहेगी और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी। साथ ही यह फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है।

टाइगर फ्रेंचाइजी की यह फिल्म इसका तीसरा पार्ट है इस फिल्म में पहले भी एक्शन दिखाया गया है लेकिन अब टाइगर 3 में डबल एक्शन का धमाल होने वाला है और अब बताया गया है कि हमने अपनी पहले की रिपोर्ट में भी बताया है की फिल्म में अभी तक की फिल्मों के मुकाबले सबसे ज्यादा एक्शन सीक्वेंस होने वाले हैं और लोगों को एक्शन लवर को यह फिल्म जन्नत लगने वाली है क्योंकि इसमें भरपूर एक्शन दिखाया जाएगा। फिल्म में सलमान खान की साथ-साथ कैटरीना कैफ भी काफी एक्शन करती नजर आएंगे जो एक इंट्रस्टिंग चीज होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *