भारत में आयोजित हो रहे वर्ल्ड कप 2023 अब अपने अंतिम चरणों में पहुंच चुका है वर्ल्ड कप के टोटल 48 मैचों में से 42 हो चुके हैं और आज यानी शनिवार को दो और मैच खेले जा रहे हैं। अब यह वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की ओर अग्रसर हो रहा है जिसमें सभी टीमों के ज्यादातर मैच खेले जा चुके हैं कुछ ही मैच बाकी है। जिसमें से वर्ल्ड कप के लिए तीन टीमों को सेमीफाइनल के लिए चुन लिया गया है। अब वर्ल्ड कप 2023 की चौथी सेमी फाइनलिस्ट के लिए जंग जारी है।
कल तक थे सेमी फाइनलिस्ट के तीन दावेदार, आज बचे दो:-
बता दें कि कल तक इस लिस्ट में तीन नाम शामिल थे अफगानिस्तान, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड। कल अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मैच में अफगानिस्तान की हार के बाद अफगानिस्तान अब इस वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हो चुकी है जो की प्रबल दावेदार लग रही थी अब इस वर्ल्ड कप 2023 के चौथे सेमीफाइनल लिस्ट की लिस्ट में केवल पकिस्तान और न्यूजीलैंड ही बचे हैं। जिसमें से आज इसका फैसला भी हो जाएगा। न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप 2023 की अभी तक की अंक तालिका में चौथे स्थान पर अच्छे स्कोर के साथ बनी हुई है जिसके नीचे पाकिस्तान है। पाकिस्तान अभी अपना एक मैच खेलना बाकी है जो कि आज खेला जाएगा।
पाकिस्तान आज इंग्लैंड से अपना आखिरी मैच खेलने जा रहा है जिससे कि आज वर्ल्ड कप 2023 के चौथे सेमी फाइनलिस्ट का पता चल जाएगा। अब चौथे सेमीफाइनल लिस्ट के लिए न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच जंग जारी है। न्यूजीलैंड वैसे तो पाकिस्तान से काफी आगे चल रही है क्योंकि इसका नेट रन रेट पाकिस्तान से काफी ज्यादा है लेकिन पाकिस्तान का अभी इंग्लैंड से एक और मैच बाकी है जो आज होगा। अगर इस मैच में पाकिस्तान आज इंग्लैंड से अच्छे स्कोर से जीत जाता है तो वह शायद न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ सकता है लेकिन इसके लिए पाकिस्तान को इंग्लैंड को काफी ज्यादा स्कोर से हराना होगा और बेहद शानदार प्रदर्शन करना होगा। न्यूजीलैंड से ज्यादा नेट रन रेट साबित करना होगा तभी वह न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ चौथ सेमीफाइनलिस्ट की लिस्ट में शामिल हो सकेगी।
पाकिस्तान ने कैसे पकड़ी इस वर्ल्ड कप में अपनी फॉर्म:-
वैसे तो पाकिस्तान शानदार प्रदर्शन करती हुई नजर आती है लेकिन इस बार उनके आपसी मतभेद के कारण टीम शानदार प्रदर्शन करने में पीछे रह गई और अभी तक वह सेमीफाइनल में तक नहीं पहुंच पाई है। टीम में कुछ अच्छे प्लेयर होने के बाद भी वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और खुलकर नहीं खेल पाए हैं। जिससे टीम कई मैच हार चुकी है और कई ऐसी टीमों से भी हार का सामना करना पड़ा है जो टीम में इस वर्ल्ड कप में नई थी और उभरती हुई टीम थी।पाकिस्तान अभी भी अंतिम चार में अपना नाम जोड़ने के लिए एक नामुमकिन कोशिश करने जा रही है।
बता दें कि श्रीलंका पर न्यूजीलैंड की बड़ी जीत के साथ पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं भारत के खिलाफ हारने के बाद पाकिस्तान बिखर गई। केवल अफ्रीका के खिलाफ उनकी किस्मत को खराब नहीं माना जा सकता है कप्तान बाबर पूरे टूर्नामेंट पर बिछड़ते नजर आए। वही मैच विनर माने जाने वाले रउफ और शाहबाद के लिए यह टूर्नामेंट भुला देने वाला रहा शाहीन को टूर्नामेंट की दूसरे हाफ में विकेट मिलना शुरू हुए। रिजवान जो पहले हाफ में रन बना रहे थे दूसरे हाफ में पीछे छूट गए।
फखर को मैनेजमेंट ने बहुत देर तक बेंच पर बैठाया रखा। वहीं इंग्लैंड के लिए टूर्नामेंट पाकिस्तान से भी बुरा रहा हालांकि आखिरी मैच में लगा की टीम ने रिदम पाली है लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। खैर इंग्लैंड के सामने चैंपियन ट्रॉफी सेट शुनिश्चित करने की चुनौती भी है। लेकिन अब इंग्लैंड अपनी चैंपियनशिप बचाने की कोशिश भी नहीं कर सकती क्योंकि वह इस टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी है, एलिमिनेट हो चुकी है इस टूर्नामेंट में अभी भी भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड और पाकिस्तान शामिल है। जबकि आज के बाद न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में से किसी एक टीम का नाम ही इनमें शामिल रह जाएगा। बाकी बची टीमें इस वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है जिनमें अफगानिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका और नीदरलैंड्स है।
आज चौथे सेमी फाइनलिस्ट का फैसले का दिन:-
अगर आज खेले जाने वाले पाकिस्तान और इंग्लैंड के मैच की बात करें तो दोनों ही टीमें वैसे तो नामुमकिन कोशिश करने की कोशिश करेगी और मैच जीतने की कोशिश करेंगी। दोनों ही टीमों के लिए अब वर्ल्ड कप में रहना नामुमकिन है लेकिन पाकिस्तान के पास एक आशा है, कि वह अभी मैच में है।
इस मैच में गेम चेंजर की बात करें तो पिछले मैच इंग्लैंड के बेन स्टॉक अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं पिछले मैच में बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड को विकट परिस्थिति से निकlला था उनकी सेंचुरी अहम मौके पर आई। इस मैच में भी ऐसा खेल देखा जा सकता है। वहीं अगर पाकिस्तान के गेम चेंजर खिलाड़ी की बात करें तो शाहीन अफरीदी के फॉर्म में लौटते ही टीम जीत की राह पर लौटी है हालांकि उन्हें अभी तक अन्य गेंदबाजों का साथ नहीं मिल पा रहा है।
अब कोई चमत्कार ही पाकिस्तान को इस वर्ल्ड कप 2023 में चौथे फाइनलिस्ट की जगह पाने दे सकता है अन्यथा वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो जायेगी , वही आज एक और दूसरा मैच होने जा रहा है जो ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच होगा। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनलिस्ट की लिस्ट में शामिल हो चुकी है और बांग्लादेश इस टूर्नामेंट से एलिमिनेट हो चुकी है जो की आठवे नंबर पर है इसीलिए बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया दोनों को ही इस मैच से कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।