क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 इस बार भारत में आयोजित किया जा रहे हैं। मेजबान टीम भारत का आज नीदरलैंड्स के साथ मैच होने जा रहा है जो कि भारत का नौवा मैच है। इसके बाद भारत सेमीफाइनल मैच खेलेगा। भारत ने अभी तक इस वर्ल्ड कप में कोई भी मैच में हार हासिल नहीं की है। सभी में शानदार जीत हासिल की है। आज नीदरलैंड्स के साथ होने वाले मैच में भी यही उम्मीद है कि भारत नीदरलैंड्स को हराकर अपनी जीत का परचम फहराएगा। आज दोपहर 2:00 बजे से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत वर्सेस नीदरलैंड्स मैच होने जा रहा है।

बता दें कि भारतीय टीम सेमी फाइनल टॉप 4 में पहुंच चुकी है और नीदरलैंड्स वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो चुकी है लेकिन शेड्यूलिंग के कारण यह मैच खेला जाएगा। आज के मैच में भारत के कुछ खिलाड़ियों को रेस्ट मिल सकता है क्योंकि यह मैच भारत के लिए ज्यादा मायने नहीं रखता इसीलिए सेमीफाइनल के लिए वह अपने स्टार प्लेयर्स को आराम दे सकते हैं।

IND Vs NED:-

भारत इस वर्ल्ड कप में अभी तक अपने सभी मैचों में जीत हासिल कर चुका है और किसी भी मैच में हा र नहीं मिली है। भारत आज के मैच के बाद 15 नवंबर को सेमीफाइनल मैच खेलेगा जो कि न्यूजीलैंड के साथ है बता दे की वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल टॉप 4 सेमीफाइनलिस्ट में भारत सबसे ऊपर सबसे ज्यादा अंक के साथ है उसके बाद दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड टॉप 4 में है। बाकी सभी टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी हैं। इस बार पिछली बार की वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड भी बुरी तरह हार कर कम अंकों के साथ वर्ल्ड कप से जल्द ही बाहर हो चुकी है।

भारतीय टीम इस बार पूरी फॉर्म में चल रही है भारतीय टीम में सभी खिलाड़ी बल्लेबाज हो या गेंदबाज अपना शानदार प्रदर्शन दे रहे हैं और जी तोड़ मेहनत कर सभी मैचों में जीत हासिल कर रहे हैं इस बार वर्ल्ड कप में बल्लेबाजो से ज्यादा गेंदबाजों का बोलबाला है भारतीय गेंदबाज किसी भी टीम के बल्लेबाजों को अपने सामने ज्यादा देर तक नहीं टिकने दे रहे हैं और विकेट ले रहे हैं जिसके चलते भारतीय गेंदबाजों ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। इस बार भारत वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार लग रहा है। इस वर्ल्ड कप में नीदरलैंड जैसी टीम जो उभरती हुई टीम में है वह इस वर्ल्ड कप में गेम चेंजर साबित हुई है और अच्छी टीमों को भी आउट किया है अफगानिस्तान भी एक शानदार टीम बनकर उभरी जिसने अच्छी टीमों को भी मात दी और इस वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन वह वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई और सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई और वर्ल्ड कप से बाहर हो गए।

आज के मैच में भारतीय टीम अपने स्टार प्लेयर्स को रेस्ट देकर उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा, इशान किशन जो प्लेयर कुछ मैचों से रेस्ट कर रहे थे या अभी तक नहीं खेले हैं उनको मैदान में उतार सकती है नीदरलैंड्स के खिलाफ अगर नीदरलैंड और भारत के जीत का प्रतिशत देखें तो भारत के जीत का प्रतिशत नीदरलैंड से बहुत ही ज्यादा अधिक है और आज के मैच में भी भारत को नीदरलैंड के खिलाफ शानदार जीत हासिल हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *