बॉलीवुड के सक्सेसफुल डायरेक्टर करण जौहर के चैट शो टॉक शो कॉफी विद करण सीजन 8 में सितारे लगातार अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा रहे हैं और सीजन बाद ही अच्छा जा रहा है लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं गॉसिप पसंद करने वाले दर्शन इस चैट शो को काफी प्यार भी दे रहे हैं हाल ही के हफ्ते में आलिया भट्ट और करीना कपूर खान खास मेहमान बनकर आ रहे हैं अब हाल ही में करीना कपूर ने बताया है कि वह ऑन स्क्रीन सारा अली खान की मां बनने को तैयार है या नहीं इसी के साथ एक और खबर बॉलीवुड के विला से आ रही है कि बॉलीवुड की दो बहने भी इस शो में काफी लंबे समय के बाद साथ दिख सकती हैं

कॉफी विद करण सीजन 8 में दिखेंगी रानी मुखर्जी और काजोल:-

करण जौहर के इस टॉक शो में काजल और रानी मुखर्जी जल्द ही साथ दिखाई देने वाली हैं। बता दे की करण जौहर का यह टॉक शो का आठवां सीजन है जो कि बड़ा ही चर्चा में चल रहा है इसमें अब तक अनन्य पांडे, सारा अली खान, सनी देओल ,बॉबी देओल और दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह नजर आ चुके हैं। वहीं आगामी एपिसोड में करीना कपूर खान और आलिया भट्ट अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने वाली है और अब रिपोर्टर के मुताबिक रानी मुखर्जी और काजल 16 साल बाद करण के शो में नजर आ सकती हैं। इन दोनों ही हीरोइन ने काफी समय पहले कई फिल्मों में साथ में काम किया है और जो फिल्में सुपर डुपर हिट हुई है हालांकि इस खबर की ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है कि इसमें यह दोनों साथ में आएंगे या नहीं।

बता दे कि इससे पहले काजोल और रानी मुखर्जी 2007 में शो में एक साथ पहुंची थी। रानी और काजल 1998 में आई फिल्म कुछ-कुछ होता है में साथ में काम कर चुकी है जो सुपर डुपर हिट हुई थी। इसमें शाहरुख खान ने मेल लीड रोल निभाया था। यह बतौर निर्देशक करण जौहर की पहली फिल्म थी फिल्म ने 16 अक्टूबर को अपनी रिलीज के 25 साल भी पूरे कर लिए हैं इस खास मौके पर करन जौहर ने फिल्म को एक बार फिर थिएटर में रिलीज किया था।

क्या बड़े पर्दे पर करीना कपूर बनेगी सारा की मां:-

करण जौहर के शो कॉफी विद करण सीजन 8 की शुरुआत काफी धमाकेदार हुई जहां पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और शादी की अनदेखी वीडियो शेयर करके फैंस का दिल जीत लिया। वही इन दोनों की कई वीडियो भी वायरल हुई। जिनमें शो में दिए गए उनके स्टेटमेंट को लोगों ने मेम्स के रूप में इस्तेमाल किया और काफी सुर्खियां बटोरी। तो वहीं दूसरे एपिसोड में सनी देओल, बॉबी देओल अपने परिवार के मैसेज को सुनकर रो पड़े। इसके अलावा तीसरे एपिसोड में सारा अली खान और अनन्य पांडे खास मेहमान बनकर आई जहां अतरंगी रे एक्ट्रेस ने उनके कई राज खोले। अब चौथा एपिसोड में करीना कपूर खान और आलिया भट्ट खास मेहमान बनकर करण जौहर की चैट शो में आ रही है हाल ही में करीना कपूर ने सारा अली खान की ऑन स्क्रीन मां बनने की बात पर प्रतिक्रिया जाहिर की है।

करीना कपूर बॉलीवुड की उन अभिनेत्री की लिस्ट में शुमार है जो बेधड़क होकर अपने दिल की बात करती है हाल ही में जब कॉफी विद करण 8 में करण जौहर ने उसे उससे पूछा कि अगर उसे सारा अली की मां बनने का रोल ऑफर हो तो क्या करेगी तब करीना ने तपाक से जवाब देते हुए कहा है कि हां मैं जबाव दिया उसने कहा कि मुझे लगता है कि मैं एक एक्टर हूं और मैं हर उम्र वाले किरदार निभा सकती हूं तो आपको नहीं पता कब क्या हो जाए अगर कोई अच्छा रोल मिलता है तो क्यों नहीं। इसके बाद करण जौहर ने उससे कहा कि इसका मतलब आप ओपन है इसके जवाब में करीना ने कहा मैं एक्टिंग से जुड़ी हर चीज के लिए ओपन हूं।

रिश्ते में असल जिंदगी में करीना कपूर सारा अली की है मां:-

बता दे कि करीना कपूर खान ने सैफ अली खान से दूसरी पत्नी के रूप में शादी की है लेकिन अमृता सिंह के दोनों बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के साथ उनके रिलेशन काफी अच्छे हैं हाल ही में करीना कपूर खान के घर में जब दिवाली पार्टी हुई थी तो उसमे सारा अली भी शामिल हुई थी दोनों ने एक दूसरे के साथ कई फोटोस भी खिंचवा और शेयर किए हैं।

इसीलिए कहा जा सकता है कि सारा और करीना के रिलेशंस काफी अच्छे हैं चाहे वह रिश्ते में सारा की मां लगती हो लेकिन वह एक दोस्त की तरह रहती हैं और कई मौकों पर उनके साथ खिंचवाए फोटो को सोशल मीडिया पर भी शेयर करती हुई नजर आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *