आधा किलो सोना और 2 लग्जरी कार प्राप्त हुई घर से।
मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर के एक सरकारी समिति का सहायक प्रबंधक जो महीने के मात्र ₹11000 कमाता है उसके घर से निकला है करोड़ों का खजाना
ईओडब्ल्यू के छापे में घर से आधा किलो सोने के साथ 2 किलो चांदी के जेवर मिले हैं और 900000 केस बरामद हुए साथ ही घर के बाहर दो लग्जरी कार भी प्राप्त हुई।
सहायक समिति प्रबंधक की पत्नी भाजपा की नेता है और पदाधिकारी भी रही है उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था जानकारी के अनुसार कटनी जिले के रीठी ब्लॉक के देवरी कला निवासी सहाय सहकारी प्रबंधक समिति के सहायक प्रबंधक अनिल राय की काली कमाई की शिकायत की गई थी जांच में पुष्टि होने पर ईओडब्ल्यू ने बुधवार तड़के छापा मारकर कार्रवाई की।
छापे में 9.30 लाख रुपए नगद 4:30 लाख की है बड़ी 3000000 मूल्य के आधा किलो के सोने के गहने 3000000 की दो महंगी कारें 18 एकड़ करोड़ों की कृषि भूमि और चार प्लाट के दस्तावेज भी मिले हैं