जम्मू-कश्मीर इससे कुपवाड़ा में एलओसी के पास हुई मुठभेड़ में पाकिस्तान के 5 आतंकी मारे गए ऐसा बताया जा रहा है कि यह आतंकी गोरिल्ला युद्ध की ट्रेनिंग लेकर भारत में घुसपैठ कर रहे थे।
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों के द्वारा पांच आतंकी ढेर किए गए हैं ऐसा बताया जा रहा है कि यह कुपवाड़ा में एलओसी में घुसपैठ कर रहे थे। सूत्रों ने बताया की यह आतंकी गोरिल्ला युद्ध में ट्रेन होकर भारत में घुसपैठ की।
बताया जा रहा है कि आतंकवादियों ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान में गोरिल्ला युद्ध की ट्रेनिंग ली थी।
आतंकियों के पास से पाकिस्तानी नोट , बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है ।पुलिस के मुताबिक जुम्मा गुड इलाके में आतंकियों के छुपे होने की जानकारी मिली थी।
गुरुवार रात पुलिस और सुरक्षाबलों ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया , शुक्रवार को तब खुद को गिरता देख आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी ,जवाबी कार्यवाही में 5 आतंकी मारे गए इलाके की तलाशी अभियान जारी है।