बीते शुक्रवार रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म एनिमल सिनेमा घरों में रिलीज की गई। इस फिल्म का इंतजार रणबीर कपूर के फैंस बेसब्री से कर रहे थे क्योंकि यह फिल्म रणबीर कपूर की अब तक की सबसे अलग और हटके फिल्म बताई जा रही थी। इस फिल्म में रणबीर कपूर ने लीड रोल निभाया है, उनके साथ फीमेल लीड रोल में रश्मिका मंडाना नजर आई है। इस फिल्म में और भी शानदार कलाकारों ने काम किया है जिनमें अनिल कपूर ,बॉबी देओल ,शक्ति कपूर शामिल है। इन सभी की फैन बेस को यह फिल्म आने का बेसब्री से इंतजार था। फिल्म की प्री बुकिंग 25 नवंबर से ही शुरू कर दी गई थी और फिल्म के क्रेज को देखते हुए फिल्म पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगाया जा सकता था। हर इंसान जो इस फिल्म का दीवाना है वह फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए बेताब था और जब शुक्रवार को यह फिल्म सिनेमाघरो में रिलीज हुई तब रणबीर कपूर के एंग्री यंग मैन के लुक को देखकर उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

फिल्म देखकर लौट रहे दर्शकों के रिव्यूज के अनुसार फिल्म बहुत ही शानदार और एक्शन से भरपूर है जिसमें लोगों को रणबीर कपूर का एंग्री यंग मैन वाला लुक बहुत ही पसंद आया है। उन्होंने इस फिल्म में शानदार एक्टिंग के साथ-साथ अपने फ्रेंड्स को खुश कर दिया है। टीज़र और ट्रेलर से ही फिल्म के लिए माहौल सेट हो चुका था और इतना तय था कि एनिमल के लिए जनता तैयार बैठी है शुक्रवार को फिल्म थिएटर में रिलीज हुई और पहले ही दिन से इसने थिएटर में धाक जमानी शुरू कर दी।

क्या रहा फिल्म “एनिमल” का ओपनिंग कलेक्शन:-

रिपोर्टर्स की माने तो एनिमल ने पहले दिन 60 से 61 करोड रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया है। एनिमल ने पहले दिन करीब 61 करोड रुपए कमाए हैं सिर्फ हिंदी वर्जन से ही फिल्म का कलेक्शन 50 करोड रुपए हो चुका है तेलुगू इंडस्ट्री से शुरुआत करने वाले डायरेक्टर संदीप रेड्डी बंगा की घरेलू मार्केट से भी फिल्म को फायदा हुआ है और तेलुगू वर्जन में 10 करोड़ की रेंज में कलेक्शन किया है। फाइनल कलेक्शन सामने आने पर आंकड़ों में बहुत जरा सा अंतर आ रहा है लेकिन फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन लगभग इसी रेंज में रहेगा।

फिल्म के रिलीज होने से पहले ही ऐसे कयास लगाय जा रहे थे कि रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल कई बड़े स्टार्स की फिल्मों को पीछे छोड़ ओपनिंग डे में शानदार कलेक्शन करेगी और फिल्म ने अपनी ओपनिंग टाइम पर वेसा ही परफॉर्मेंस दिया है। लोगों को फिल्म काफी पसंद आ रही है अब फिल्म सैटरडे और संडे यानी वीकेंड पर कितना कलेक्शन करती है यह देखना बड़ा ही मजेदार होगा। एनिमल के साथ रिलीज हुई विकी कौशल की फिल्म सेम बहादुर के रिलीज होने के वजह से एनिमल के कलेक्शन में कुछ असर तो देखने को मिला है। ऑडियंस के बट जाने की वजह से दोनों ही फिल्मों में क्लेश हो गया और दोनों के ही कलेक्शन में कमी आई है लेकिन फिर भी रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने जोरदार परफॉर्मेंस देकर बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाढ़ दिए हैं।

रणवीर की “एनिमल” ने पहले दिन के कलेक्शन में पीछे छोड़ा बॉलीवुड की धांसू फिल्मों को:-

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का शोर तो रिलीज से पहले ही खूब हो चुका था पहली बार विस्फोटक गैंगस्टर अवतार में नजर आ रही रणवीर को देखने के लिए फैंस बहुत ही उत्सुक थे। संदीप रेड्डी बंगा की फिल्म का इंतजार फैंस टकटकी लगा कर कर रहे थे। फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर नाम बुलंद करना शुरू कर दिया है। पहले ही दिन रणवीर की फिल्म ने इतनी तगड़ी कमाई करके शाहरुख खान की फिल्म पठान को भी पीछे छोड़ दिया है। रणवीर की फिल्म एनिमल ने इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की है इससे इसमें 40.10 करोड़ की ओपनिंग करने वाली ग़दर 2 और पहले दिन 44 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली टाइगर 3 के साथ-साथ शाहरुख खान की फिल्म पठान को भी पीछे छोड़ दिया है। शाहरुख खान की कमबैक फिल्म पठान ने पहले दिन 57 करोड रुपए का कलेक्शन किया था एनिमल का भारत में टोटल नेट कलेक्शन बड़े आराम से इससे ज्यादा होने वाला है एनिमल से आगे सिर्फ शाहरुख खान की जवान है जिसने पहले दिन 75 करोड रुपए की ओपनिंग की थी।

रणवीर की शानदार फिल्म एनिमल ने बता दिया है कि पहले ही दिन उसने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ आगे बड़े-बड़े बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने का ऐलान किया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सोशल मीडिया पर जनता से मिल रहा सॉलिड रिस्पांस पहले वीकेंड में एनिमल की कितनी कमाई करवाता है। सुपरस्टार के टैग को अपना नया हकदार मिल गया है अपनी नई फिल्म एनिमल से रणबीर ने बॉक्स ऑफिस पर वह भौकाल मचा दिया है जो एक एक्टर को सुपरस्टार बनाता है तीनों खान और रितिक के बाद अब रणबीर भी सुपरस्टार बन गए हैं जिसकी फिल्म पहला दिन बॉक्स ऑफिस को हिला देने में दम रखती है।

एनिमल वर्सेस सेम बहादुर:-

शुक्रवार बड़े पर्दे पर दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई एक तरफ विकी कौशल की सेम बहादुर है। दूसरी तरफ रणबीर कपूर की एनिमल। यह मौका पहला मौका नहीं है जब दो बड़े स्टार्स की मूवीस एक ही तारीख को रिलीज की गई है। इससे पहले भी कई मौकों पर बॉलीवुड मूवीस के क्लेश हो चुके हैं। 1 दिसंबर 2023 की तारीख बॉलीवुड फैंस के लिए एक यादगार तारीख बन गई है शुक्रवार को दो अलग-अलग कहानी लेकर रिलीज हुई विकी कौशल की फिल्म सेम बहादुर ने अलग झंडा गाड़े हैं तो वहीं रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने लोगों का दिल जीत लिया है और शानदार एक्शन देखकर लोग खुश हो गए।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब स्टार्स की फिल्में क्लेश हुई है ज्यादा दूर नहीं जाते हैं पहले इस साल की शुरुआत की ही बात कर लेते हैं तो 11 अगस्त को सन्नी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार की OMG 2 ने थिएटर में दस्तक दी थी। ग़दर 2 का पहले से ही चारों ओर बज बना हुआ था पर अक्षय कुमार भी इस बज से नहीं डरे और पहले से ही जो डेट फिक्स थी उन्हीं तारीख पर फिल्म रिलीज करने का फैसला किया। दोनों ही फिल्मों ने फैंस का प्यार जीता पर कलेक्शन के मामले में सनी देओल की गदर 2 ने बाजी मार ली। कुछ ऐसा ही शुक्रवार को रिलीज हुई विकी कौशल और रणबीर कपूर की फिल्मों के साथ हो रहा है अब देखना यह होगा की टोटल कलेक्शन में कौन सी फिल्म बाजी मारती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *