आज 1 दिसंबर 2023 को रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल और विकी कौशल की फिल्म सेम बहादुर एक साथ सिनेमाघरो में रिलीज की गई है। बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस का हाल जानना आज जरूरी हो जाता है। क्योंकि यह दोनों फिल्में मोस्ट अवेटेड फिल्म है जो बिल्कुल अलग-अलग कहानियों को लेकर दर्शकों के सामने आज सिनेमाघरो में पेश की गई है। जहां रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने अपनी प्री बुकिंग में ही धमाल मचा दिया था। वही विकी कौशल की फिल्म सेम बहादुर को लेकर भी लोगों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा था। बॉक्स ऑफिस पर जब विकी कौशल की फिल्म ने रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल को टक्कर दी तो माहौल देखने बाला है। विकी के साथ-साथ मूवी में सानिया मल्होत्रा और फातिमा सना शेख ने मुख्य किरदार निभाया है एनिमल के आगे सेम बहादुर लोगों का कितना दिल जीत रही है यह जानना भी दिलचस्प होगा।

दिसंबर की शुरुआत बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर शानदार धमाके से हुई:-

दिसंबर महीने की शुरुआत के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी टक्कर देखने को मिली है। रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल और विकी कौशल की सेम बहादुर एक ही दिन पर सिनेमाघरो में रिलीज हुई। बॉलीवुड के मंजे हुए एक्टर विकी कौशल मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म सेम बहादुर में फील्ड मार्शल सैम मैनिकशो के किरदार में नजर आने वाले हैं। मूवी कि बीते दिन सितारों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग हुई जहां फिल्म देखने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर आनंद एल रॉय और सारा अली खान जैसे सितारे विकी कौशल की एक्टिंग की सराहना करते हुए दिखाई दिए। अब विकी कौशल की सेम बहादुर जनता के हवाले हो चुकी है।

विकी कौशल के फैंस भी फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। तो वहीं रणबीर कपूर के फैंस उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म एनिमल का भी इंतजार कर रहे थे। यह फिल्म एक्शन से भरपूर है वही विकी कौशल की फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। दोनों ही फिल्में अलग-अलग कहानियां के साथ आई है, अब देखना यह है कि एनिमल के सामने विकी कौशल की फिल्म को दर्शकों ने कितना पसंद किया है यह रिव्यू देखकर ही पता चलेगा।

सेम बहादुर के रूप में कितने पसंद आए विकी कौशल दर्शकों को?

एनिमल के क्रेज के आगे विकी कौशल की फिल्म सेम बहादुर का बज रिलीज से पहले काफी कम था हालांकि अभी विकी कौशल के लिए पास पलटता हुआ नजर आ रहा है। थिएटर से जो भी दर्शक इस फिल्म को देखकर निकल रहे हैं वह विकी कौशल के अभिनय की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने सेम बहादुर की तारीफ करते हुए लिखा “शानदार विकी कौशल यह फिल्म बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है, यह तरीका होता है एक आर्मी ऑफिसर के किरदार को सही से अदा करने का ,आपने यह रोल निभाया नहीं बल्कि इस रोल को जिया है जैसे उरी में जिया था”।

विकी कौशल सेम बहादुर के लिए खूब वाहवाही बटोर रहे हैं। दूसरे यूजर्स लिखते हुए बताते हैं कि विकी ऐसे किरदार निभा रहे हैं जो बेटर कलाकार उन्हें ऊपर की तरफ ले जा रहे हैं अब यही देख लीजिए बेहद ही शानदार अभिनय। वही अलग-अलग यूजर्स ने विकी कौशल की तारीफों के पुल बांधे हैं और फिल्म को बहुत ही मजेदार और शानदार बताया है लोगों को फिल्म देखने की अपील भी करते हुए विकी कौशल के फैंस ने फिल्म की काफी तारीफ भी की है।

एनिमल बनकर रणबीर कपूर ने दिखाया कमाल:-

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। फिल्म रिलीज से पहले ही लोगों पर इसका क्रेज सर चढ़कर बोल रहा था। 1 दिसंबर को फिल्म सिनेमाघरो में दस्तक दे चुकी है। सोशल मीडिया पर फिल्म के कुछ क्लिप भी लीक किए गए हैं। इन लीक वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि एनिमल किस तरह लोगों के बीच बवाल करती दिख रही है।

रणबीर कपूर फिल्म एनिमल में लीड रोल में नजर आ रहे हैं वहीं उनके साथ फीमेल लीड रोल में रश्मिका मंडाना शानदार तरीके से एक्टिंग करती नजर आ रही है। बॉबी देओल और अनिल कपूर की फिल्म एनिमल ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है। फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने पहुंचे फ्रेंड्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अपनी खुशी और एक्साइटमेंट बयान की है ट्विटर पर फिल्म के कुछ दमदार सींस भी शेयर किए गए हैं जिसमें फिल्म की दमदार कहानी की झलक दिख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *