रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म “एनिमल” को रिलीज हुए केवल 5 दिन ही हुए हैं और फिल्म ने अपने कई धांसू फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और ताबड़तोड़ कमाई करने में लगातार आगे है। रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को थिएटर में रिलीज की गई थी फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर भी शानदार कमाई करके कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया और अब फिल्म को पूरे 5 दिन हो चुके हैं और फिल्म 500 करोड़ के स्लैब में शामिल होने के लिए थोड़े ही पीछे है। शानदार वीकेंड कलेक्शन जुटाने के बाद कामकाजी दिनों में भी रणवीर की फिल्म ऐसी कमाई कर रही है कि सब हैरान है मात्र 5 दिनों में एनिमल रणवीर के करियर की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी है।

एनिमल को रिलीज हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और फिल्म रोज नए रिकॉर्ड बना रही है तो वही इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर हलचल जारी है कई सिलेब्स इस फिल्म में रणबीर की एक्टिंग पर कमेंट करते नजर आए और कई तारीफ करते नजर आए। फिल्म को लेकर सितारों की प्रतिक्रिया के चलते अरशद वारसी का भी नाम शामिल हो गया है उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर एनिमल की तारीफ की है। अरशद वारसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा है कि “मुझे लगता है कि ऋषि कपूर जी नीतू कपूर जी का मिलन इसलिए हुआ क्योंकि दुनिया को रणबीर कपूर की जरूरत थी” इसलिए इसके साथ ही उन्होंने बॉबी देओल और रश्मिका मंडाना ,अनिल कपूर समेत एनिमल की पूरी टीम की सराहना की और उन्होंने फिल्म के निर्माता निर्देशक संदीप रेड्डी बंगा को फिल्म का मास्टर बताया।

फिल्म एनिमल का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:-

रणबीर कपूर की फिल्म को आज पूरे 5 दिन हो चुके हैं फिल्म एक दिसंबर को थिएटर में रिलीज की गई थी फिल्म ने अपनी ओपनिंग डे से ही शानदार कमाई करना शुरू कर दिया था और कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। तूफानी कमाई कर रही एनिमल ने पहले वीकेंड में ही देश में 200 करोड रुपए का कारोबार कर लिया था जवान के बाद रणबीर की एनिमल सिर्फ दूसरी ऐसी बॉलीवुड फिल्म है जिसे 3 दिन में ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें की फिल्म ने अभी तक वर्ल्ड वाइड 450 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन कर लिया है और फिल्म जल्दी ही वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए रेडी है। साथ ही रणवीर की फिल्म एनिमल ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ के आंकड़े को टच कर लिया है।

रिपोर्टर्स बताते हैं कि सोमवार के मुकाबले मंगलवार को कमाई में कोई खास कमी नहीं आई यह 10% के करीब गिरावट के साथ बॉक्स ऑफिस पर डटी रही। एनिमल ने पांचवें दिन भारत में 38 करोड रुपए की कमाई की और अपने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 283 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया। अगर आज के दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 300 करोड रुपए का आंकड़ा पार कर लेगी और फिल्म अभी लगातार कमाई कर रही है इसके आगे जाकर कई रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद जताई जा रही है। रणवीर की फिल्म एनिमल ने अपनी ही फिल्म ब्रह्मास्त्र का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है इस कलेक्शन के साथ एनिमल ने रणबीर कपूर की पिछले साल की फिल्म ब्रह्मास्त्र को पीछे छोड़ते हुए शानदार रिकार्ड कायम किया है ब्रह्मास्त्र ने ऑल ओवर इंडिया में 257 करोड रुपए का कारोबार किया था और एनिमल ने 5 दिन में ही यह आंकड़ा पार कर लिया है।

रणबीर कपूर की फिल्म के लिए बुधवार यानी आज की एडवांस बुकिंग भी सॉलिड है फिल्म का वॉर्ड ऑफ माउथ इतना सॉलिड हो चुका है कि यह वर्किंग डेज पर भी ऐसी कमाई कर रही है जैसी बड़ी-बड़ी फिल्में वीकेंड में नहीं कर पाती। छठे दिन अगर फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट भी आती है तो फिल्म लगभग 30 करोड़ तक का कारोबार कर सकती है और 300 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार कर जाएगी। रणबीर कपूर बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कामयाबी एंजॉय कर रहे हैं। एनिमल की कमाई की रफ्तार बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्मों जवान और पठान के बराबर है जबकि यह सनी देओल की गदर 2 से तेज आगे बढ़ रही है अब फैंस की नजर इस बात पर रहेगी कि इन तीनों फिल्मों की तरह एनिमल 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाती है या नहीं।

विवादों में क्यों फसी फिल्म “एनिमल“:

डायरेक्टर संदीप रेड्डी बंगा की फिल्म जनता में जबरदस्त पॉपुलर हो रही है तो एक तरफ फिल्म ने चार ही दिन में 400 करोड रुपए तक का आंकड़ा पार कर लिया है। दूसरी तरफ फिल्म के कंटेंट को लेकर तगड़ी बहस छिड़ी हुई है। एनिमल में बंगा के स्टोरी टेलिंग स्टाइल को बहुत सारे सोशल मीडिया यूजर्स और फ़िल्म क्रिटिक्स ने महिला विरोधी और अति हिंसक बताया है कई सिलेब्रिटीज भी एनिमल का विरोध कर रहे हैं और सिंगर एक्टर किरकिरे ने तो यह कह डाला की भारतीय सिनेमा के गौरवशाली इतिहास को शर्मिंदा कर रही है। बंगा की फिल्म को लेकर इस तरह के विवाद पहली बार नहीं हो रहे हैं।

2019 में जब उनकी फिल्म कबीर सिंह रिलीज हुई थी तो उसे पर भी महिला विरोधी होने और टॉक्सिक मर्दांगी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था। एक इंटरव्यू में अपनी फिल्म का बचाव करते हुए संदीप ने जो बयान दिया था उसने आग में घी का काम कर दिया था बंगा ने कहा था कि दो लोगों में अगर थप्पड़ मारने और गालियां देने लायक आजादी नहीं है तो उनके हिसाब से वह प्यार नहीं है। वही एनिमल के कंटेंट पर चल रही बहस में अब लोग बॉलीवुड स्टार्स के बयान खोज-खोज कर लाने लगे हैं जिनमें उन्होंने महिलाओं को गलत तरीके से पेश करने वाली बात और हिंसक फिल्मों पर अपनी राय दी है।

फिल्म भले ही विवाद में हो लेकिन इसका फायदा भी कहीं ना कहीं फिल्म को मिल रहा है जानकारी के लिए बता दें की फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को रिलीज हुई है यह फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर नए-नए रिकॉर्ड बना रही है तोड़ रही है इस तरह से इस फिल्म ने अभी तक भारत में लगभग 300 करोड रुपए तक का आंकड़ा टच कर लिया है इसके साथ ही वर्ल्ड वाइड फिल्म ने 500 करोड रुपए के करीब पहुंच चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *