बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान इस साल की अपनी हैट्रिक फिल्म “डंकी” जल्द ही ला रहे हैं। फिल्म डंकी इसी साल दिसंबर में रिलीज की जाएगी। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म डंकी का ट्रेलर डंकी ड्रॉप 4 के नाम से रिलीज कर दिया है। शाहरुख खान इस साल अपनी शानदार फिल्में पठान और जवान के साथ कमबैक कर चुके हैं। अब डंकी उनकी तीसरी फिल्म होगी शाहरुख खान के फैंस फिल्म डंकी का रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में शाहरुख खान के साथ फीमेल लीड रोल में तापसी पन्नू नजर आने वाली है।

शाहरुख खान इस साल की अपनी आखिरी और शानदार फिल्म डोंकी साल की अंतिम महीने यानी इसी महीने में रिलीज करने जा रहे हैं उनकी पिछली दो फिल्में पठान और जवान ने ब्लॉकबस्टर का बेंचमार्क सेट कर दिया था। जिसके बाद फैंस को अब डंकी से भी यही उम्मीदें हैं फिल्म डंकी की कहानी इन दोनों फिल्मों से काफी अलग होने वाली है इस फिल्म में तीन कड़ियां रिलीज की जा चुकी है अब डंकी का ट्रेलर डोंकी ड्रॉप 4 के नाम से रिलीज किया है। शाहरुख खान और एन या तारा के फैंस ने ट्रेलर को काफी प्यार दिया है और अब वह फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

फिल्म “डंकी” का मजेदार ट्रेलर हुआ रिलीज:-

शाहरुख खान की हैट्रिक फिल्म डोंकी राजकुमार हिरानी के द्वारा डायरेक्शन में बनी है। यह फिल्म शाहरुख खान की पिछली फिल्मों से जरा हटके होने वाली है जो की हार्ड और उसके दोस्तों की छोटी सी दुनिया की रोलर कोस्टर राइड जर्नी को दिखाएगा। राजकुमार हिरानी सिंपल स्टोरी की कॉमेडी और सोशल मैसेज के साथ दिखाने के लिए जाने जाते हैं और इसी परंपरा को डंकी में भी निभाया गया है कम से कम ट्रेलर में देख कर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि डंकी ड्रॉप 4 का ट्रेलर शानदार है और फिल्म भी शानदार होगी।

इसकी शुरुआत ट्रेन से उतरे शाहरुख खान से होती है जो खुद के साथ-साथ अपने दोस्तों को भी लंदन भेजने में जुट जाता है। इन सभी का सपना लंदन जाने का होता है इनकी कहानी भी अलग-अलग होती है यह फिल्म इन्हीं सब के बीच और इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी। ट्रेलर की शुरुआत में हार्डी यानी शाहरुख खान से होती है वह पंजाब के एक खूबसूरत गांव में पहुंचते हैं जहां उनके दोस्त मनु ,सुखी ,बग्गू और बाली है उन सभी का एक सपना है कि वह लंदन जाना चाहते हैं और अपने परिवार को बेहतर जिंदगी देना चाहते हैं अपने ड्रीम को पूरा करने के लिए सभी इंग्लिश सीखने की कोशिश में लग जाते हैं और इसकी ट्रेनिंग लेने लगते हैं यह फिल्म कॉमेडी से भी भरपूर है इस फिल्म में उनके इंग्लिश टीचर का रोल वोमेन ईरानी ने निभाया है।

शाहरुख खान की इस फिल्म में शाहरुख खान तो लीड रोल में नजर आएंगे ही साथ ही उनके साथ फीमेल लीड रोल में तापसी पन्नू नजर आने वाली है और एक खास हीरो विकी कौशल भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। बता दें कि पहले फिल्म में विकी कौशल के होने का अंदाजा नहीं था और मेकर्स ने भी इसका खुलासा नहीं किया था लेकिन जब फिल्म का टीजर रिलीज हुआ तब विकी कौशल को फिल्म में देख कर उनके फैंस बडे खुश हुए। और यह एक सरप्राइज की तरह सामने आया।

फिल्म में कई मजेदार एलिमेंट्स भी है शामिल:-

ट्रेलर में कई मजेदार चीजे दिखाई गई है शाहरुख खान अपने कॉमेडी स्टाइल में लोगों को हंसाने आ रहे हैं जो वीडियो में दिख सकता है इसके अलावा फिल्म में इमोशनल एंगल भी रखा गया है यानी डायरेक्टर राजकुमार हिरानी अपनी ऑडियंस को एक तूफानी यात्रा पर ले जाने वाले हैं। यह स्टोरी सबसे हटके नजर आ रही है और लोगों को काफी पसंद भी आएगी। जिसकी शुरुआत शाहरुख खान के जन्मदिन पर डंकी ड्रॉप वन से हुई है उसके बाद डंकी ड्रॉप 2 में अरिजीत सिंह की सुरीली आवाज का टाइटल लूट पुट गया रिलीज किया गया था और कुछ दिनों पहले ही डोंकी ड्रॉप 3 में सोनू निगम की आवाज में छू लेने वाला गाना सामने आया था और अब हाल ही में फिल्म का ट्रेलर डंकी ड्रॉप 4 के नाम से रिलीज किया गया है जो बड़ा ही मजेदार लग रहा है।

इस फिल्म में दोस्ती और प्यार की परतों को शानदार तरीके से उजागर किया गया है। फिल्म का ट्रेलर देखकर फिल्म की काफी कहानी को क्लियर तरीके से समझा जा सकता है। यह एक हटके और मजेदार फिल्म होने वाली है अभी तक बॉलीवुड में लोग एक्शन फिल्में देखते आ रहे हैं और इस साल ज्यादातर एक्शन फिल्म ही रिलीज हुई है अब लोगों को एक अलग स्टोरी देखने को मिलेगी।

कब होगी फिल्म “डंकी” रिलीज:-

शाहरुख खान की हैट्रिक फिल्म डंकी इसी साल के अंत में यानी इसी महीने दिसंबर में रिलीज होने वाली है क्रिसमस के शानदार मौके पर रिलीज हो रही शाहरुख खान की जरा हटके फिल्म गौरी खान के द्वारा प्रोड्यूस की गई है यह फिल्म 22 दिसंबर को थिएटर में दस्तक देने वाली है। मूवी का बॉक्स ऑफिस क्लेश प्रभास की फिल्म सालार से होगा। बता दे के सालार एक धांसू एक्शन से भरपूर फिल्म है और इस साल बैक टू बैक बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर एक्शन फिल्में ही रिलीज हुई है। अब देखना यह होगा कि सालार और डंकी में से किस फिल्म को कामयाबी मिलेगी और कौन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में सफल रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *