वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार को टीम इंडिया भुलाने के लिए अब अपने अगले टूर्नामेंट जीतने के लिए अग्रसर हो चुकी है। अब टीम इंडिया का लक्ष्य T20 वर्ल्ड कप 2024 है। इसके लिए टीम इंडिया शुरुआत कर चुकी है और T20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारी करने लगी है। वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया ने अपना T20 सीरीज ऑस्ट्रेलिया के साथ ही घरेलू मैदान पर खेला और सीरीज को अपने नाम किया अब अपने अगले टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका रवाना हो चुकी है अब अगले T20 मैच और टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में होंगे।
भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा शुरू:-
दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टीम इंडिया के खिलाड़ी निकल चुके हैं। भारतीय टीम का बेंगलुरु से दुबई होते हुए डरबन के लिए जाने का कार्यक्रम निर्धारित हो चुका है और साथ ही मैनेजमेंट ने भारतीय टीम के 17 भारतीय खिलाड़ियों को भी T20 के लिए चुन लिया है। जो दक्षिण अफ्रीका में अपना खेल खेलेंगे और मजबूत करेंगे या हम कह सकते हैं कि T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए खुद को परखेंगे और निखारेंगे।
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बुधवार को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो चुके हैं भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार यानी 10 दिसंबर से 3 मैच की T20 पहली सीरीज शुरू होने जा रही है और इसके लिए सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम बुधवार को रवाना हो चुकी है। सूर्यकुमार यादव के साथ मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ सहित उनके सहयोगी स्टाफ भी रवाना हो चुके हैं। फिलहाल सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली T20 टीम ने कोच राहुल द्रविड़ के साथ उड़ान भर ली है। टीम इंडिया इस दौरे पर तीन मैचों की T20 सीरीज, 3 वनडे सीरीज और दो टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। सबसे पहले 10 दिसंबर से T20 सीरीज शुरू हो जाएगी उसके बाद वनडे और फिर टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
भारतीय खिलाड़ियों के लिए दक्षिण अफ्रीका में खेलना होगा नया चैलेंज:-
भारतीय T20 टीम में शामिल सभी 17 खिलाड़ियों के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरा नया चैलेंज है। दल में शामिल कोई भी खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका में एक भी T20 मुकाबला नहीं खेला है उनके लिए यह एक चैलेंज होगा। पूरी टीम ही पहली बार अफ्रीकी मैदान पर किसी T20 मुकाबले में उतरेगी। भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर ,रविंद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप और सिराज जैसे कुछ अनुभवी खिलाड़ी होंगे लेकिन यह भी अफ्रीका में कोई T20 मैच नहीं खेले हैं। यह भारतीय टीम करीब 1 महीने के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। इस दौरान तीनों फॉर्मेट में टीम खेलती हुई नजर आएगी। चाहे वह T20 हो, वनडे हो या टेस्ट सीरीज इस बार दक्षिण अफ्रीका के साथ टीम इंडिया सभी फॉर्मेट में खेलेगी।
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर कुल 47 खिलाड़ियों के पहुंचने की उम्मीद है। इसमें इंडिया के टीम ए के खिलाड़ी भी शामिल है। मुकेश कुमार और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों के लिए यह लंबा दौर हो सकता है। मुकेश कुमार और ऋतुराज गायकवाड को तीनों फॉर्मेट में खेलने का मौका मिल सकता है। रविंद्र जडेजा T20 सीरीज में भारतीय टीम के उप कप्तान होंगे। T20 सीरीज के बाद सूर्यकुमार यादव को ब्रेक मिल जाएगा जो की वनडे विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज का हिस्सा भी थे और उन्हें वर्ल्ड कप के बाद ब्रेक नहीं दिया गया था इसलिए उन्हें इसके बाद ब्रेक मिलेगा। बता दें कि भारतीय टीम के लिए मोहम्मद शमी की चोट चिंता का कारण बनी हुई है क्योंकि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सिम और स्विंग गेंदबाजों में से एक माने जाने वाले भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी को वनडे विश्व कप के बाद से टखने में दिक्कत हो रही है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ t20 के लिए इन 17 भारतीय खिलाड़ियों का हुआ चयन:-
भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा शुरू हो चुका है sa में होने वाले T20 मैच के लिए भारतीय मैनेजमेंट ने 17 खिलाड़ियों की T20 टीम तैयार की है जिसमें से यशस्वी जयसवाल ,शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड ,तिलक, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह ,श्रेयस अय्यर, ईशान किशन ,जितेश शर्मा, जडेजा ,सुंदर, रवि बिश्नोई ,कुलदीप यादव, अर्शदीप, सिराज, मुकेश कुमार और दीपक चाहर शामिल है। बीसीसीआई द्वारा इन सभी नए खिलाड़ियों को T20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम में लाने का एक मकसद यह भी है कि वह T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए खिलाड़ियों को परखना भी चाहते हैं। और खिलाड़ियों की तैयारी अच्छी करना चाहते हैं ताकि वह T20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना प्रदर्शन शानदार कर सके और अपनी विपक्ष टीम के खेल को समझ सके।
टेस्ट के लिए भारत की टीम:- रोहित शर्मा, शुभमन गिल ,यशस्वी जयसवाल ,विराट कोहली, श्रेयस अय्यर ,ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन ,केएल राहुल ,रविचंद्रन अश्विन ,रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर ,प्रसिद्ध कृष्णा ,मोहम्मद सिराज ,मुकेश कुमार और मोहम्मद शमी।
वनडे के लिए भारतीय टीम:- केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड ,साई सुदर्शन ,तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर ,संजू सैमसन ,अक्षर पटेल ,वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, दीपक चाहर ,यजुवेंद्र चहल ,मुकेश कुमार, आवेश खान ,अर्शदीप सिंह।
वहीं दक्षिण अफ्रीका में खेले जाने वाले पहले फॉर्मेट यानी T20 मैच के लिए इन खिलाड़ियों की टीम का चयन हुआ है उसके बाद होने वाले वनडे फॉर्मेट में टीम को रोहित शर्मा और विराट कोहली ज्वाइन करेंगे। वह टीम का हिस्सा बाद में होंगे जो अगले फॉर्मेट में मैच भारतीय टीम के और से खेलेंगे। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने व्हाइट बॉल लीग से आराम लेने का फैसला किया है। ऐसे में यह सीनियर खिलाड़ी 20 दिसंबर को इंट्रा स्क्वाड मैच से पहले टीम में शामिल होंगे।