प्रणय और सात्विक चिराग सेमीफाइनल में।
भारतीय शीर्ष पुरुष युगल जोड़ी सात्विक साईं राज रंग की रेड्डी और एचएस प्रणय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है वही के श्रीकांत की चुनौती अंतिम आठ में ही समाप्त हो गई सात्विक और चिराग ने इंडोनेशिया के हजार अलफियन और मोहम्मद अयान को 21-13 21-13 से हराया वहीं पर ने ने जापान के कोडाई नारा कुआं को 21-18 21-16 से मात दी।
श्रीकांत चीन के लीची फ्रेंड की चुनौती को पार नहीं कर सके उन्हें 1 घंटे और 9 मिनट में विश्व बैंक में दसवें स्थान पर कब्जा खिलाड़ी से 14- 21 21 -14 12 -21 से हार मिली।