अगले महीने होने वाले वेस्टइंडीज दौरे में बुमराह और तैयार की वापसी मुश्किल नजर आ रही है इन दोनों खिलाड़ियों को चोट लगने की वजह से खेल से ब्रेक लेना पड़ा था।
गुरुवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के तहत यह बताया गया चोट से उबरने में दोनों ही खिलाड़ी कोशिश कर रहे हैं। एनसीए में ट्रेनिंग कर रहे इन दोनों खिलाड़ियों का अगले महीने जुलाई में होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में जगह बना पाना अभी मुश्किल नजर आ रहा है।
साथ ही यह खबरें भी आई हैं कि वेस्टइंडीज दौरे से रोहित शर्मा अभी ब्रेक ले सकते हैं अभी फिलहाल में रोहित शर्मा खराब फॉर्म में चल रहे हैं जिसके कारण उन्हें रन बनाने में जूझना पड़ रहा है। फिलहाल अपनी बेटी और पत्नी के साथ छुट्टियों का लुफ्त उठा रहे हैं टीम इंडिया के कैप्टन।
वेस्टइंडीज दौरे में पहले दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी इसके लिए टीम का चयन 27 जून तक होगा।