भारतीय क्रिकेट टीम लंबे समय के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है जिसमें वह तीनों फॉर्मेट के मैच खेलने वाली है। जिसके लिए पहले फॉर्मेट यानी T20 फॉर्मेट शुरू हो चुका है। इस फॉर्मेट में तीन मैचों की सीरीज खेली जानी है। जिसका पहला मैच 10 दिसंबर को होना था लेकिन यह मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा और मैच नहीं हो सका। इस T20 सीरीज का दूसरा T20 मुकाबला आज यानी 12 दिसंबर को गकेब्रहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाना है। सीरीज का पहला मैच तो बारिश की भेंट चढ़ने की वजह से बेनतीजा ही रहा है लेकिन आज का मुकाबला दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण होगा। बता दें कि भारत इस मैदान पर पहली बार T20 मुकाबला खेलने जा रहा है।

इससे पहले टीम इंडिया ने टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में कई मुकाबले यहां खेले हैं मगर भारत का रिकॉर्ड इस मैदान पर अच्छा नहीं रहा है उम्मीद है कि T20 फॉर्मेट में टीम इंडिया पुराने रिकॉर्ड्स को भुलाकर उतरेगी। T20 फॉर्मेट के लिए भारतीय टीम में उतरने वाले सभी खिलाड़ी नए और इस पिच पर खेलने के लिए अनुभवी नहीं है इसलिए उनके लिए आज का दिन कसौटी भरा होगा और आज बारिश का फैक्टर भी बहुत बड़ा रोल अदा कर सकता है क्योंकि पहला मैच बारिश के चलते रद्द करना पड़ा और टॉस तक नहीं हो पाया। आज भी यहां बारिश की संभावना जताई गई है। लेकिन देखना यह होगा कि मैच शुरू होने तक मौसम के मिजाज कैसे रहते हैं और आज का मैच शुरू हो पाएगा या नहीं।

सेंट जॉर्ज पार्क पिच रिपोर्ट:-

दक्षिण अफ्रीका के गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क के पिच की बात करें तो यहां अभी तक कुल तीन T20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं और यहां तीनों ही बार गेंदबाजों का बोलबाला रहा है यहां की पिच गेंदबाजी के लिए मददगार साबित होती है और गेंदबाजों के फेवर में रहती है इसीलिए इस पिच पर बल्लेबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ता है। यहां पर बल्लेबाजों के द्वारा ज्यादा रन का रिकॉर्ड नहीं रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले तीन मुकाबले में एक भी बार कोई भी टीम 180 रन का आंकड़ा तक पर नहीं कर पाई है वही 6 पारियों में दोनो ही बार टीमें 150 से अधिक रन नही बना सकी है।

यानी हम कह सकते हैं कि आज के मुकाबले में दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा और उनके लिए आज एक कसौटी भरा दिन होगा। जिस तरह हमें पता है कि भारत के खिलाड़ियों का आज पहली बार इस पिच पर T20 मैच खेलने का अनुभव होगा इसीलिए उनके लिए आज कसौटी भरा दिन होगा। अब देखना यह होगा कि भारतीय खिलाड़ी किस रणनीति को लेकर आज मैदान में उतरेंगे और किस तरह साउथ अफ्रीका के सामने रनों का पहाड़ खड़ा करेंगे या उनके द्वारा बनाए गए लक्ष्य को चेज कर पाएंगे।

गकेबरहा में खेले गए तीनों मुकाबले में टॉस जीतने वाली टीम को जीत मिली है 2007 में वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी 13 ओवर के हुए उस मुकाबले में विंडीज ने मेजबान टीम को 58/8 पर रोक कर पांच विकेट रहते मैच अपने नाम कर लिया था इसके बाद साउथ अफ्रीका ने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ और 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी और क्रमशः 33 और 12 रनों से जीत हासिल की थी इसीलिए आज की पिच टॉस जीतने वाली टीम के फेवर में हो सकती है और गेंदबाजों के लिए बेहतर साबित हो सकती है इसीलिए आज बल्लेबाजों को एक अलग रणनीति से इस मैदान में उतरना होगा।

क्या आज पोर्ट एलिजाबेथ में बारिश की संभावना है?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन T20 मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा। इस मैच में टॉस तक नहीं हो पाया था और अंपायर्स को यह मैच रद्द करने का फैसला करना पड़ा। पहले T20 बिना कोई गेंद फेंके ही रद्द हुआ। इस सीरीज का दूसरा मैच आज 12 दिसंबर को खेला जाएगा दोनों टीमें पोर्ट एलिजाबेथ के सेंट जॉर्ज पार्क में आमने-सामने होगी लेकिन क्या दूसरे मुकाबले में भी फैंस को मायूस होना पड़ेगा? क्या पोर्ट एलिजाबेथ में भी बारिश विलन बनेगी? यह सभी सवालों के जवाब आज दर्शकों के मन में है

मौसम विभाग की माने तो फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है दरअसल डरबन T20 की तरह पोर्ट एलिजाबेथ में भी बारिश विलेन बन सकती है। यानी आज भी यहां बारिश की संभावना जताई जा रही है। शाम 5:00 बजे बारिश के असर 20 फ़ीसदी है इसके अलावा आद्रता 73.5 परसेंट रहने की उम्मीद है जबकि तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगी साथ ही आसमान में घने बादल छाए रहने की संभावना है। वही यह मुकाबला स्थानीय समय अनुसार शाम 5:00 बजे से शुरू होगा लेकिन अच्छी खबर यह है कि मैच के बीच में ओस के आने की संभावना बिल्कुल भी नहीं है। इसीलिए आज मैच होने के ज्यादा आसार नजर आ रहे हैं लेकिन बारिश की संभावना भी है।

जैसा कि इस T20 सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया जिससे कि बचे हुए दो मेचो में टीमों को मेहनत करनी होगी। अगर भारत को यह T20 सीरीज अपने नाम करनी है तो बचे हुए दोनों मैच में जीत हासिल करनी होगी। सूर्यकुमार यादव की गैंग को आज मैदान में जीत के लिए उतरना होगा। चाहे वह इस पिच पर खेलने के लिए फैमिलियर ना हो लेकिन उन्हें अपना बेहतर क्रिकेट दिखाकर आज का मैच और 14 दिसंबर का मैच अपने नाम करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *