भारत के साउथ अफ्रीका दौरे के चलते T20 फॉर्मेट की तीन मैचों की सीरीज का आज आखिरी मैच होने जा रहा है। तीन मैचों की इस T20 सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते रद्द करना पड़ा था जिसमें टॉस तक नहीं हो पाया। वही दूसरा मैच साउथ अफ्रीका ने शानदार तरीके से अपने नाम किया। भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20 में पांच विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था। भारत ने बारिश से प्रभावित मैच में 19.3 ओवर में 7 विकेट पर 180 रन बनाए थे, साउथ अफ्रीका को गेकरब्रा के मैदान पर 15 ओवर में 152 रन का संशोधित टारगेट मिला था जो उसने जीत के साथ गेंद बाकी रहते ही चेज कर लिया।
साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की T20 सीरीज में एक जीरो से बढ़त बना ली है डरबन में पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका के लिए सर्वाधिक रन हेंड्रिक्स ने बनाए। वही अब इस T20 सीरीज का तीसरा मैच आज होने जा रहा है। भारत को अपने सम्मान के लिए आज का मैच जीतना बहुत ही जरूरी है। आज भारतीय टीम के लिए करो या मरो की स्थिति बन चुकी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज T20 सीरीज का तीसरा मैच जीत कर भारत दक्षिण अफ्रीका की बराबरी कर लेगा।
IND Vs SA T20 3rd match:-
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का तीसरा और आखिरी T20 मुकाबला आज 14 दिसंबर को खेला जाने वाला है। सीरीज में बराबरी के लिए टीम इंडिया को आज का यह मैच जीतना बहुत जरूरी है। इसके लिए भारतीय गेंदबाजों को अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा। जाहिर है कि चयन करतायों की नजरे अगले साल इस प्रारूप के वर्ल्ड कप 2024 के लिए सही संयोजन तलाशने पर भी लगी है। यह मैच भारतीय समय अनुसार रात 8:30 बजे शुरू होगा। भारतीय टीम ने दूसरा T20 गवा दिया अब सीरीज बचाने के लिए उसे अब एक उमदा प्रदर्शन करना होगा। t20 विश्व कप से पहले भारत को अब सिर्फ चार T20 मैच ही खेलने हैं और चयन करतायों का ध्यान खींचने के लिए उनके पास ज्यादा मौके नहीं है।
जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर प्लेयर्स की गैर मौजूदगी में टीम मैनेजमेंट का भरोसा अर्शदीप और मुकेश पर ही था लेकिन दोनों अभी तक इस भरोसे पर खरे नहीं उतर पाए हैं और दबाव के क्षणों में जूझते नजर आए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया T20 सीरीज में 41 से जीत के बावजूद गेंदबाजी में कमियां देखी गई है। अर्षदीप ने बेंगलुरु में पांचवी T20 में बेहतरीन आखिरी ओवर डाला लेकिन उसके अलावा उन्होंने बाकी चार मेचो में 10.68 की औसत से रन दिए और उन्हें कम ही विकेट मिले।
अगर नए प्लेयर मुकेश की बात की जाए तो मुकेश ने रफ्तार में बढ़त की है लेकिन वह रन की गति को काबू नहीं कर पा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचो में उन्होंने 9.12 की इकोनॉमी रेट से रन खर्च किए हैं और चार विकेट निकाले 1 साल और 4 महीने बाद T20 मैच खेलने वाले रवींद्र जडेजा भी किसी को अपने खेल से प्रभावित नहीं कर सके। T20 मे बल्लेबाजों के साथ-साथ बॉलर्स का भी शानदार प्रदर्शन बहुत जरूरी होता है क्योंकि इसमें कम ओवर के चलते कमाल दिखाना पड़ता है और शानदार खेल खेलना पड़ता है।
बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद:-
रिंकू सिंह ने दूसरी T20 इंटरनेशनल में इस फॉर्मेट का पहला अर्ध शतक बनाया और वह आखिरी मैच में फिनिशर की भूमिका निभाना चाहेंगे। रिंकू सिंह ने पिछले मैच में 39 गेंद में 68 रन बनाए थे। कप्तान सूर्यकुमार ने भी एक और शतक जमाया और उनकी नज़रें बल्ले तक कप्तान तथा कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए सीरीज भारत की झोली में डालने पर लगी होगी। भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और जायसवाल से आज भारत को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। दोनों पिछले मैच में अतिरिक्त उछाल का सामना नहीं कर सके और खाता खोले बिना रवाना हो गए। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज तीसरा T20 नहीं खेल सकेंगे क्योंकि उन्हें टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए प्रथम श्रेणी मैच खेलने हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी T20 सीरीज का आज आखिरी और तीसरा मुकाबला फाइनल मुकाबला है। यह मैच न सिर्फ सीरीज के लिहाज से बेहद अहम है बल्कि T20 वर्ल्ड कप की हिसाब से भी जरूरी है। इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर्स प्लेयर्स को आराम दिया गया है। सूर्यकुमार यादव इस सीरीज की कप्तानी कर रहे हैं युवाओं से सजी इस टीम अपेक्षाओं के बोझ तले दबी हुई है। जरूरत से ज्यादा विकल्प भी टीम के प्रदर्शन पर असर डाल रही है कई निराशायो और असफलताओं के बीच रिंकू सिंह का प्रदर्शन काबिले तारीफ है।
दक्षिण अफ्रीका में हो रहे T20 सीरीज में हार की एक बड़ी वजह यहां के मैदान से खिलाड़ियों का अनुभवी न होना भी है। भारत के सभी खिलाड़ी चाहे वह एक्सपीरियंस्ड हो या नए हो सभी यहां की पिचों पर T20 खेलने के लिए नए हैं और पहले कभी यहां T20 मैच नहीं खेले हैं। यहां की पिच के उछाल से फैमिलियर नहीं है इसीलिए उन सभी के सामने यहां पर खेलना एक चुनौती से पूर्ण है। इस बीच चुनौती से जूझते हुए भारतीय टीम को आज जीत का रास्ता खोजना होगा और अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए इस सीरीज में एक मैच में जीत हासिल करनी ही होगी।