रणवीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल अपनी अनाउंसमेंट से ही चर्चा में चल रही थी। फिल्म दिसंबर माह में 1 दिसंबर को सिनेमाघरो में रिलीज की गई। यह रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म बताई जा रही थी। इस फिल्म में काफी एक्शन दिखाया गया है साथ ही फिल्म में खुले आम खून खराबा दिखाया गया है जिसकी वजह से फिल्म को क्रिटिसिज्म झेलना पड़ा। फिल्म को सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट देते हुए पास कर दिया था। यानी इस फिल्म को 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे देख नहीं सकते हैं। फिल्म जब से रिलीज हुई है अपनी ओपनिंग डे से ही फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई करना शुरू कर दिया था, फिल्म ने कई धांसू फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ते हुए शानदार कमाई की है और यह फिल्म बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में सफल रही। विवादों के चलते हुए भी इस फिल्म की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा है।
दरअसल फिल्म रिलीज होने के बाद से ही विवादों में चल रही है। फिल्म में कुछ पहले ऐसे एलिमेंट जोड़े गए हैं और पेश किए गए हैं जो कि समाज में अराजकता फैला सकते हैं और जिन्हें खुले आम फिल्मों में दिखाना जायज नहीं है। महिला विरोधी , महिला शोषण और फिल्म में बेधड़क खून खराबा दिखाया गया है। गाली गलौज तो एक आम सी बात है इसके चलते फिल्म विवादों में फस गई है। जहां तक की फिल्म में काम करने वाले कलाकार भी फिल्म देखने का कह रहे हैं लेकिन फिल्म में दिखाई गई अराजकता को अपने घर ना ले जाने की बात भी कह रहे हैं। लोगों का कहना यह है कि रणबीर कपूर ने फिल्म में हीरो का काम किया है या एनिमल का? नफरत और हिंसा की कहानी के बाद भी फिल्म हिट हो गई हैं रणबीर कपूर जो की जायज नहीं है।
जैसे हम सबको पता ही है की फिल्म में लीड रोल में रणबीर कपूर नजर आए हैं वहीं उनके साथ फीमेल लीड रोल में रश्मिका मंडाना ने उनकी पत्नी की एक्टिंग की है साथ ही उनके पिता के किरदार को अनिल कपूर ने बखूबी निभाया है। शक्ति कपूर ने भी फिल्म में अहम भूमिका में नजर आए हैं और विलन का रोल बॉबी देओल ने निभाया है। इन बड़े स्टार्स के होने के साथ ही फिल्म की स्टोरी थोड़ी अलग है। इसमें रणबीर कपूर का अपने पिता की तरफ अटूट प्यार दिखाया है और वह अपने पिता के लिए बहुत ही प्रोटेक्टिव दिखाएं हैं। जिसके चलते वह एक गैंगस्टर बन जाते हैं और एक एंग्री यंग मैन के रूप में उभर कर आते हैं।
संसद पहुंचा एनिमल फिल्म का विवाद:-
संदीप रेड्डी बंगा की फिल्म रिलीज होते ही विवादों में आ गई। जिस तरह का वायलेंस इस फिल्म में दिखाया गया है वह काफी डरा देने वाला है एक्शन ,ड्रामा ,क्राइम ,इंटिमेसी ,डायलॉग कई चीजे इस फिल्मों में विवादित बताई जा रही है। कहना गलत नहीं होगा कि एनिमल कंट्रोवर्सी से गिरी हुई है। इसी के चलते यह कंट्रोवर्सी संसद तक पहुंच गई। अब छत्तीसगढ़ की एमपी रंजीत रंजन ने फिल्म इंडस्ट्री और एनिमल को लेकर संसद में अपनी राय रखी है।
रंजीत रंजन ने कहा कि सिनेमा समाज का आईना होता है इसे देखकर हम बड़े हुए हैं सिनेमा देखकर युवा काफी इनफ्लुएंस होते हैं। आजकल कुछ इस तरह की फिल्में आ रही हैं अगर आप शुरू करें कबीर से लेकर पुष्पा और अभी एक पिक्चर चल रही है एनिमल जिसमें आपको कह नहीं पाऊंगी कि मेरी बेटी के साथ बहुत सारी बच्चियों थी जो कॉलेज में पढ़ती है सेकंड ईयर में पढ़ती है वह आधी पिक्चर में रोकर उठकर आ गई है। आखिर इतनी हिंसा और इतना वायलेंस और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ इस तरह की चीज पिक्चरों में दिखाना मुझे ठीक नहीं लगता कबीर सिंह ही देख लीजिए किस तरह वह अपनी वाइफ को ट्वीट करता है और लोग और समाज और पिक्चर भी उसको जस्टिफाई करते हुए दिख रही है।
यह बहुत ही सोचने वाला विषय है इन पिक्चरों का इस वायलेंस का इन नेगेटिव रोल को पेश करने में हमारे आजकल 11वीं और 12वीं के बच्चों पर असर पड़ रहा है। वह इसे रोल मॉडल मानने लगे है। ऐसा हमें पिक्चरों में देखने को मिल रहा है इसलिए समाज में भी हमें इस तरह की हिंसा देखने को मिल रही है। इस तरह रंजीत रंजन ने संसद में अपनी बात रखते हुए फिल्म का विरोध किया है और इस तरह की फिल्मों पर सेंसर बोर्ड द्वारा रोक लगाने की मांग की गई है। इसी तरह उन्होंने कई पंजाब की कई फिल्मों और गानों की बात भी कही है जिस पर रोक लगाने की बात कही है जिसमें खुले आम हिंसा बताई गई है जो कि हमारे समाज के लिए और हमारे आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत ही गलत साबित हो सकता है।
जहां एनिमल फिल्म पर विवाद हो रहा है। वहीं कई सेलिब्रिटी ने इस फिल्म में काफी पसंद भी किया है और खुले आम कहा है की फिल्म देखने जाओ। एनिमल कई स्टार्स ने इस मूवी की तरफदारी करते हुए सपोर्ट में मैसेज किए हैं की फिल्म की कमाई भी करोड़ों में हो रही है देखना होगा कि यह विवाद आगे क्या मोड़ लेता है। इन विवादों के चलते फिल्म के किसी भी एक्टर और डायरेक्टर का कोई जवाब रिटर्न में नहीं आ रहा है जो की बहुत ही गलत साबित हो रहा है।
रंजीत रंजन ने बताया अर्जन वैली का इतिहास:-
उन्होंने आगे कहा कि जहां तक अर्जन वैली का सवाल है फोर्स के कमांडर हरि सिंह नलवा थे जिन्होंने मुगलों के खिलाफ अंग्रेजों के खिलाफ उनकी बढ़ती ताकत को रोकने के लिए लड़ाई लड़ी थी। उनके बेटे अर्जन सिंह नलवा थे। उन्होंने 1947 में जब पूरा भारत एक साथ था पाकिस्तान के गुजरात से कई मुसलमान को बचाया था इस फिल्म में इस उच्च गुणवत्ता के इतिहास को गलत तरीके से दिखाया गया है इससे धार्मिक आस्था को भी ठेस पहुंच सकती है।
इन सब विवादों के बाद भी संदीप रेडी बंगा की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन कर लिया है फिल्म लोगों को पसंद आ रही है और लोग इसे देखने जा रहे हैं। एक्शन लवर के लिए यह फिल्म काफी अच्छी साबित हो रही है।